Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कमल हासन ने मांगी माफी, पीएम मोदी से कहा- वह भी मान लें गलती

Published

on

Loading

चेन्नई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार कमल हसन ने नोटबंदी का समर्थन करने के लिए माफी मांगी है। हासन ने कहा कि उन्होंने जल्दबाजी में नोटबंदी का समर्थन किया था, जिसके लिए वो माफी मांगते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने पीएम मोदी से भी कहा कि वो भी गलती मान लें।

एक तमिल मैग्जीन में हासन ने लेख लिखा, जिसका टाइटल था ‘अ बिग अपोलजी ‘। लेख में उन्होंने लिखा कि मैं अपने समर्थन के लिए माफी मांगता हूं। बता दें कि पिछले साल आठ नवम्बर को जब नोटबंदी की घोषणा हुई थी तब कमल हासन उन सेलेब्रिटी में से एक थे, जिन्होंने खुले तौर पर नोटबंदी का समर्थन किया था। तब कमल ने पीएम मोदी को इस फैसले के लिए सैल्यूट करते हुए टैक्स पेयर्स के लिए बड़ा कदम करार दिया था।

हालांकि आज बदलती परिस्थितियों के बीच कमल हासन के सुर बदल गए हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले दक्षिण भारत की यात्रा पर पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की थी। पिछले कुछ दिनों से यह भी अटकलें हैं कि वह नवम्बर में अपने जन्मदिन के दिन एक नई राजनीतिक पार्टी बना सकते हैं। फिलहाल कमल का वर्तमान स्टैंड उसी की ओर एक बड़ा कदम माना जा रहा है। वैसे भी जयललिता के निधन के बाद दक्षिण भारतीय राजनीति का एक बड़ा नाम अस्त हो चुका है। इन परिस्थितियों में भी कमल अपने लिए एक बड़ी जगह तलाश रहे हैं।

नोटबंदी के लिए अब माफी मांगने का सियासी गलियारों में कई मायने निकाले जा रहे हैं। इससे साफ हो गया है कि कमल हासन अब भाजपा से दूरी बनाकर ही अपनी सियासत की चालें चलेंगे। इसके अलावा तमिल राजनीति में भाजपा भी उनके निशाने पर रहेगी।

नेशनल

बाबा रामदेव की सोन पापड़ी भी टेस्ट में ‘फेल’, असिस्टेंट मैनेजर समेत 3 को 6 महीने की जेल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। भ्रामक विज्ञापनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि को फटकार लगाई थी। अब पतंजलि कंपनी की सोन पापड़ी फूड टेस्‍ट में फेल गई है। मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के असिस्‍टेंट मैनेजर सहित तीन लोगों को छह महीने जेल की सजा सुना दी है। तीनों पर जुर्माना भी लगाया गया है। खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 की धारा 59 के तहत सजा सुनाई गई है। असिस्टेंट मैनेजर को 50 हजार और अन्य 2 दोषियों को 10 और 25 हजार रुपये जुर्माना भरना होगा। मामले में शिकायतकर्ता की ओर से रितेश वर्मा ने पैरवी की।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 17 अक्टूबर 2019 को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ बेरीनाग बाजार का दौरा किया था। इस दौरान बेरीनाग बाजार स्थित लीलाधर पाठक की दुकान में रेड मारी गई। जांच करते हुए रेड टीम ने पतंजलि नवरत्न इलायची सोन पापड़ी के सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिए रुद्रपुर की लैंब में भेजा गया। साथ ही सप्लायर रामनगर कान्हा जी और पतंजलि को नोटिस जारी किए गए।

जांच में मिठाई की क्वालिटी घटिया मिली। सैंपल फेल हो गया और पुलिस ने एक्शन लेकर पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के असिस्टेंट जनरल मैनेजर अभिषेक कुमार, कान्हा जी डिस्ट्रीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड रामनगर के असिस्टेंट मैनेजर अजय जोशी, दुकानदार लीलाधर पाठक को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ सुनवाई पूरी होने के बाद बीते दिन जेल और जुर्माने की सजा सुनाई गई।

Continue Reading

Trending