Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

नेपाल में लगातार बारिश से हजारों बेघर

Published

on

Loading

काठमांडू, 12 अगस्त (आईएएनएस)| नेपाल में लगातार बारिश से आई बाढ़ ने निचले तराई इलाके में तबाही मचा दी है। पानी में फंसे हजारों लोगों को विस्थापित किया गया है। मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शुक्रवार रात से बाढ़ के कारण हजारों परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित किया गया है, साथ ही संपत्ति, पशुधन, मवेशियों और फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।

कई नदियों में पानी का स्तर खतरे के निशान को पार कर गया है और इससे लोगों के घर और आजीविका को खतरा पैदा हो गया है।

शनिवार को सप्तकोशी, कनकाई, बाबाई, राप्ती और मोहना जैसी प्रमुख नदियों की घाटियों में यही स्थिति बरकरार रही।

बाढ़ ने बांके, बर्दिया, धनुसा, सप्तारी, सिराहा, सुनसारी और मोरांग जैसे जिलों में कहर बरपाया है।

मानसून की शुरुआत के बाद से ही सप्तारी सबसे अधिक प्रभावित है, जहां से सैकड़ों परिवारों को विस्थापित कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, शनिवार सुबह इटाहारी शहर में छह लोगों की मौत हो गई। शहर में बिजली काट दी गई है और मुख्य सड़कों पर पानी भर जाने के कारण वाहनों का आवागमन बाधित हुआ है।

सरकार अभी तक मृतकों की संख्या और नुकसान का अनुमान नहीं लगा पाई है।

हाइड्रोलॉजी और मौसम विज्ञान विभाग के बाढ़ अनुमान विभाग ने शुक्रवार को प्रमुख नदियों के पास के क्षेत्रों में अगले 24 घंटों के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

एक अधिकारी ने कहा कि गृह मंत्रालय ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे तराई क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित बस्तियों में बचाव के प्रयासों को तेज करें।

इस बीच, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है।

Continue Reading

नेशनल

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढेर

Published

on

Loading

बारामूला। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच चल रही गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए, जबकि एक नागरिक और दो सैनिक घायल हो गए। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक लश्कर का डिवीजनल कमांडर उस्मान और आतंक का पर्याय बने लश्कर के मुखौटा संगठन टीआरएफ के कमांडर बासित डार के फंसे होने की संभावना है। रात 12:30 बजे आतंकियों ने घेरा तोड़ भागने का प्रयास किया और उसके बाद दोनों ओर से गोलाबारी शुरू हुई है। बीते 48 घंटे में उत्तरी कश्मीर में आतंकियों व सुरक्षाबल के बीच दूसरी मुठभेड़ है।

इससे पूर्व मंगलवार को बांडीपोरा के रेंजी अरागाम में मुठभेड़ में भी दो सैन्यकर्मी घायल हुए थे। पुलिस को गुरुवार दोपहर बाद पता चला कि स्वचालित हथियारों से लैस दो-तीन आतंकी सोपोर में किसी जगह अपने संपर्क सूत्र से मिलने आए हैं। ये आतंकी चुनाव के दौरान किसी वारदात को अंजाम देने का षड्यंत्र रच रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने सोपोर और उसके साथ सटे इलाकों में मुखबिरों को सक्रिय किया। शाम सात बजे के करीब जब सुरक्षाबल तलाशी लेते हुए चक मोहल्ले में आगे बढ़ रहे तो मस्जिद से कुछ ही दूरी पर स्थित एक मकान में छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया।

जवानों ने जवाबी फायर कर आतंकियों को मुठभेड़ में उलझा लिया। जवानों ने आतंकियों की गोलीबारी के बीच ही आसपास के मकानों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। दावा किया जा रहा है कि इस दौरान फारूक अहमद नामक एक स्थानीय नागरिक के कंधे पर गोली लगी, जिससे वह जख्मी हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह एक लैब टैक्निशियन है। इस भिड़ंत में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है

Continue Reading

Trending