Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 109 अंक ऊपर

Published

on

शेयर बाजार, सेंसेक्स 109 अंक ऊपर, बीएसई

Loading

शेयर बाजार, सेंसेक्स 109 अंक ऊपर, बीएसई

bse

मुंबई| देश के शेयर बाजार शुक्रवार को मजबूती के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 108.63 अंकों की तेजी के साथ 28,532.11 पर और निफ्टी 35.00 अंकों की तेजी के साथ 8,809.65 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 75.24 अंकों की तेजी के साथ 28,498.72 पर खुला और 108.63 अंकों या 0.38 फीसदी तेजी के साथ 28,532.11 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,581.58 के ऊपरी और 28,427.63 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी रही। अडाणी (3.55 फीसदी), भारती एयरटेल (2.66 फीसदी), मारुति (1.98 फीसदी), सन फार्मा (1.50 फीसदी) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.17 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे कोल इंडिया (1.64 फीसदी), रिलायंस (1.58 फीसदी), हिंदुस्तान यूनीलीवर (0.73 फीसदी), इंफोसिस (0.64 फीसदी) और लार्सन एंड टुब्रो (0.35 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 21.7 अंकों की तेजी के साथ 8,796.35 पर खुला और 35.00 अंकों या 0.40 फीसदी बढ़त के साथ 8,809.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,824.10 के ऊपरी और 8,768.20 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 64.07 अंकों की तेजी के साथ 13,230.94 पर और स्मॉलकैप 45.08 अंकों की तेजी के साथ 12,644.06 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (1.48 फीसदी), वाहन (1.01 फीसदी), रियल्टी (0.95 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.71 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.69 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के 4 शेयरों ऊर्जा (0.65 फीसदी), धातु (0.29 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.21 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (0.10 फीसदी) में गिरावट रही। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,505 शेयरों में तेजी और 1,214 में गिरावट रही, जबकि 176 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

अन्तर्राष्ट्रीय

जेपी मॉर्गन के CEO बोले- अमेरिका को भी पीएम मोदी जैसे मजबूत नेता की जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिकी बैंकिंग फर्म जेपी मॉर्गन चेज के सीईओ जेमी डिमन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया कि अमेरिका को भी पीएम मोदी जैसे मजबूत नेताओं की आवश्यकता है। जेमी डिमन ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत में जबदरस्त और अविश्वसनीय काम किया है। अमेरिका में भी भारत नरेंद्र मोदी की तरह का प्रधानमंत्री होना चाहिए।

इकोनॉमिक क्लब ऑफ न्यूयॉर्क की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेमी डिमन ने कहा कि मैं अमेरिका के लिबरल प्रेस को जानता हूं, जो लगातार नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हैं। उन्होंने 40 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है.। इस दौरान डिमन ने भारत में गरीबी उन्मूलन, बुनियादी ढ़ांचे आर्थिक विकास समेत कई अन्य विषयों पर खुलकर बात रखीं।

उन्होंने कहा, “अमेरिका के कई अधिकारी भारत को लेकर कई बातें कहते हैं, लेकिन अपना देश कैसे चलाना है इस बारे में सोचने की जरूरत है। भारत में नरेंद्र मोदी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ देशों की सरकारें जलवायु परिवर्तन और श्रम अधिकारों को लेकर भारत की आलोचना करती हैं, जबकि उनके पास शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं है। फिर भी वो डटकर चुनौतियों का समाना कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘भारत ने एक नई चलन शुरू की है, जिसमें लोगों को फिंगर प्रिंट और आंख से पहचान की जाती है। यह भी भारत के लिए एक उल्लेखनीय है।

डिमन ने आगे कहा कि भारत मूलभूत सुविधाओं पर काम करते हुए आगे की दिशा में काम कर रहा है। विकासशील देश से विकसित देश की ओर बढ़ने के लिए वहां की सरकार लगातार प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

Continue Reading

Trending