Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र : लखनऊ में 24 अक्टूबर को सत्याग्रह करेगा कर्मचारी महासंघ

Published

on

Loading

त्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघलखनऊ, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी संगठन सरकार पर दबाव बनाने में जुट गए हैं। इसी के तहत उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ (अजय सिंह गुट) ने राज्यकर्मियों की समस्याओं को लेकर 24 अक्तू बर से विधान भवन पर दो दिन का सत्याग्रह करने का निर्णय लिया है। संगठन के अध्यक्ष अजय सिंह के मुताबिक, लिपिकों की वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग महासंघ लगातार कर रहा है, लेकिन सरकार उसे गंभीरता से नहीं ले रही।

उन्होंने बताया कि कनिष्ठ सहायकों का ग्रेड पे 2800 रुपये करने के साथ-साथ तृतीय श्रेणी कर्मचारियों का ग्रेड पे 2400 रुपये व चतुर्थ श्रेणी कर्मियों का ग्रेड पे 1900 रुपये करने की मांग पर संगठन की शासन स्तर पर वार्ताएं भी हो चुकी हैं और सहमति भी बन चुकी है, लेकिन शासनादेश अब तक जारी नहीं किया गया है।

सिंह ने कहा कि इसी प्रकार से आगनबाड़ी, आशा बहू, रसोइया को न्यूनतम 18 हजार रुपये वेतन दिए जाने की मांग पर सरकार टालमटोल कर रही है। लिहाजा संगठन ने दो दिनों के सत्याग्रह का निर्णय किया है।

प्रादेशिक

बिहार: दरभंगा में शादी में आतिशबाजी से घर में लगी आग, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

Published

on

Loading

दरभंगा। बिहार के दरभंगा जिले के एक गांव में गुरुवार देर रात एक घर में आग लग गई। इस घटना में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन बच्चे शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, यह घटना दरभंगा जिले के अलीनगर प्रखंड के अंटोर गांव की है। यहां गांव में शादी समारोह चल रहा था। इस दौरान शादी में लोग आतिशबाजी चला रहे थे। इसी बीच किसी तरह आतिशबाजी की चिंगारी से घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी फैल गई कि उसे बुझाना मुश्किल हो गया।

घर में रखे गैस सिलेंडर तक आग पहुंच गई और कुछ देर बाद सिलेंडर में जोरदार धमाका हो गया। इसके बाद दरवाजे पर रखे डीजल के ड्रम में भी आग लग गई, जिससे मामला और भयावह हो गया। देखते ही देखते पूरे घर में आग की लपटें विकराल हो उठीं। इस घटना में एक ही परिवार के छह लोग आग की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई।

Continue Reading

Trending