Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

सिंधु, श्रीकांत सैयद मोदी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में

Published

on

Loading

sindhu-srikant newलखनऊ। भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी.सिंधु ने शुक्रवार को सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट के महिला वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं पुरुष एकल में बी.साई प्रणीत, किदाम्बी श्रीकांत, हर्षल दानी और समीर वर्मा ने भी सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

सिंधु ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हमवतन वेदेही चौधरी को 21-15, 21-11 से मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में उनका सामना इंडोनेशिया की फित्रानी फित्रानी से होगा जिन्होंने भारत की ऋतुपर्णा दास को कड़े मुकाबले में 21-17, 13-21, 23-21 से मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

इंडोनेशिया की ही हना रामादिनी ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत की कृष्ण प्रिया को 21-17, 21-15 से हराया।

पुरुष एकल वर्ग में श्रीकांत ने मलेशिया के जुल्फादी जुल्किफ्फली को 21-12, 21-17 से मात दी। सेमीफाइनल में श्रीकांत हमवतन बी.साई प्रणीथ से भिड़ेंगे जिन्होंने सौरव वर्मा को 21-19, 12-21, 21-10 से शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

सौरव के भाई समीर ने डेनमार्क के हेंस क्रिस्टीन को 21-15, 21-13 से पटखनी देते हुए सेमीफाइन का सफर तय किया। सेमीफाइनल में उनका सामना हमवतन हर्षल दानी से होगा जिन्होंने भारत के शीर्ष पुरुष खिलाड़ी एच.एस. प्रनॉय को मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।

हर्षल ने सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपनी से ऊंची वरीय डेनमार्क के इमिल होलस्ट को 21-9, 21-11 से मात दी।

मिश्रित युगल में बी सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने सिंगापुर की योंग केई टैरी ही और वेई हान तान की जोड़ी को 21-18, 23-21 से मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।

इस वर्ग में प्रणव चैरी चोपड़ा और रेड्डडी एन सिक्की की जोड़ी ने भारत की प्रजकता सवांत और उनके मलेशिया के जोड़ीदार योगेंद्र कृष्णनन को 21-16, 21-19 से मात देते हुए क्वार्टर फाइनल की बाधा पार की।

महिला युगल में पोनप्पा और एन. सिक्की की जोड़ी ने मलेशिया के मेई कुआन चोव और ली मेइंग येन की जोड़ी को 21-14, 21-18 से हराते हुए सेमीफानल का सफर तय किया। सेमीफाइनल में यह जोड़ी हमवतन संजना संतोष और आरती सुनिल से भिड़ेगी।

खेल-कूद

पाकिस्तान की हार पर बौखलाए पूर्व क्रिकेटर, इस खिलाड़ी पर जमकर निकाली भड़ास

Published

on

Loading

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप के एक मुकाबले में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को छह रनों से हरा दिया। भारत ने 20 ओवरों में 119 रनों का आसान सा दिखने वाला स्कोर खड़ा किया था। इसके बावजूद पाकिस्तानी टीम इस स्कोर को पार न पा सकी और अंत में छह रनों से ये मैच हार गई। यह पहला मौका है जब भारतीय टीम ने टी20 मैचों में 120 रन से छोटे स्कोर को डिफेंड किया है। यह टी20 वर्ल्ड कप में भी सबसे छोटे स्कोर को डिफेंड करने का संयुक्त रिकॉर्ड है. श्रीलंका की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2014 में एक बार न्यूजीलैंड के खिलाफ 120 रन के लक्ष्य का बचाव कर चुकी है।

उधर मैच में खराब बल्लेबाजी के कारण इमाद वसीम अपने ही देश के पूर्व क्रिकेटरों के निशाने पर आ गए हैं। पाकिस्तानी ऑलराउंडर इमाद वसीम ने 23 गेंद पर 15 रन बनाए। इमाद जब बैटिंग करने के लिए क्रीज पर उतरे तो पाकिस्तान को 46 गेंद पर 47 रन की जरूरत थी। पूर्व कप्तान सलीम मलिक ने कहा,‘आप उसकी (वसीम) पारी पर गौर करो तो ऐसा लगता है कि वह रन बनाने के बजाय गेंद बर्बाद कर रहा है और लक्ष्य का पीछा करते हुए चीजों को मुश्किल बना रहा है।

सलीम मलिक ने कहा, उसने (इमाद वसीम) ने यह सुनिश्चित किया कि वह आउट भी ना हो और एवरेज भी बढ़ाता रहे। अगर कभी मुझसे या इंजी से स्कोर नहीं हो रहा तो हमारी कोशिश होती थी कि हम शॉट लगाने की कोशिश करें, भले ही आउट हो जाएं।

Continue Reading

Trending