Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

श्रीलंका : विक्रमसिंघे 38 वर्षो से सांसद, रिकार्ड बनाया

Published

on

Loading

लंबो| श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने लगातार 38 सालों तक संसद की अपनी सदस्यता बरकरार रखते हुए इतिहास रच दिया है। विक्रमसिंघे 1977 में पहली बार सांसद बनाए गए थे और तब से लेकर अब तक उनकी संसद सदस्यता लगातार बरकरार है। समाचारपत्र ‘श्रीलंका मिरर’ के अनुसार, विक्रमसिंघे इससे पहले भी चार बार देश के प्रधानमंत्री बनाए जा चुके हैं। इससे पहले उन्होंने उप प्रधानमंत्री, कैबिनेट मंत्री, सांसद और नेता प्रतिपक्ष की भी भूमिकाएं निभाई हैं।

युनाइटेड नेशनल पार्टी के नेता गैमिनी जयविक्रम परेरा ने भी 1977 में पहली बार संसद की सदस्यता हासिल की थी, लेकिन 1988 में उन्होंने पश्चिमोत्तर प्रांत के परिषद चुनाव लड़ने के लिए संसद से इस्तीफा दे दिया था।

पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे पहली बार 1970 में सांसद निर्वाचित हुए थे, लेकिन 1977 में वह संसदीय चुनाव हार गए थे।

संसद में उनकी वापसी 1983 में हुई और 2005 में राष्ट्रपति चुने जाने से पहले तक वह संसद के सदस्य रहे।

 

अन्तर्राष्ट्रीय

रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में नदी में डूबने से चार भारतीय छात्रों की मौत

Published

on

Loading

मॉस्को। रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में एक नदी में डूबने से चार भारतीय छात्रों की मौत हो गई है। चारों छात्र 18-20 वर्ष की आयु के दो लड़के और दो लड़कियाँ हैं जो वेलिकि नोवगोरोड शहर में पास के नोवगोरोड स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, एक भारतीय छात्रा वोलखोव नदी में किनारे से थोड़ा दूर चली गई थी और डूबने लगी तो उसके चार साथी उसे बचाने की कोशिश में लग गए। खबरों के अनुसार, उसे बचाने की कोशिश में तीन और छात्र नदी में डूब गए। एक लड़के को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

मास्को में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हम शवों को जल्द से जल्द परिजनों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। जिस छात्र की जान बचाई गई है, उसका उचित इलाज किया जा रहा है।’’

सेंट पीटर्सबर्ग में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि छात्र वेलिकी की नोवगोरोद स्टेट यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। उसने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘शोक-संतप्त परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं।’’ उसने बताया कि परिजनों तक शव जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए वेलिकी नोवगोरोद के स्थानीय अधिकारियों के साथ संपर्क बना हुआ है।

Continue Reading

Trending