Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

श्रीदेवी की मुरीद थीं क्रिकेट की हस्तियां, सदमे में है रिकॉर्ड पुरुष सचिन तेंदुलकर

Published

on

Loading

मुम्बई। दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी का दुबई में दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया। वह 54 वर्ष की थीं। वह पारिवारिक समारोह में हिस्सा लेने दुबई गई थीं। श्रीदेवी के निधन की खबर की पुष्टि करते हुए उनके देवर संजय कपूर ने बताया, हां, यह सच है। हालांकि, संजय ने इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी। वह इस समय दुबई में हैं। श्रीदेवी पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ मोहित मारवाह की शादी में शिरकत करने दुबई गई थीं। उनके निधन पर भारतीय क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है।

sridevi के लिए इमेज परिणाम

सचिन ने कहा है कि ये यकीन कर पाना मुश्किल है कि अब वह हमारे बीच नहीं हैं। सचिन ने श्रीदेवी के निधन पर अपनी संवेदनायें व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन पर वह कैसे महसूस कर रहे हैं इस दुख को शब्दों में बयां नहीं कर सकते। सचिन ने आगे कहा मैं इस दुख को शब्दों में बयां नहीं कर सका। हम उन्हें देखते हुए बड़े हुए हैं।

sridevi hot के लिए इमेज परिणाम

I have no words to express how i feel. We have grown up seeing her. It is difficult to digest that she is not with us. My heartiest condolences to her family: Sachin Tendulkar on .

अब ये यकीन कर पाना मुश्किल है कि वह इस दुनिया में नहीं हैं। मेरी शोक संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि वह श्रीदेवी के निधन पर सदमे में हैं। उनके आलावा पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण और मोहम्मद कैफ, आकाश चोपड़ा, स्पिनर प्रज्ञान ओझा, टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, स्टार कॉमेंटेटर हर्षा भोगले, बैडमिंटन खिलाड़ी पी कश्यप ने अपना शोक व्यक्त किया है।

श्रीदेवी को मिस्टर इंडिया सदमा चालबाज , चांदनी जैसी कई बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है। पद्मश्री से सम्मानित अभिनेत्री की आखिरी फिल्म 2017 में आई मॉम थी। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। कई दिग्गज हस्तियों ने श्रीदेवी के निधन पर शोक जताया है।

अभिनेत्री निम्रत कौर ने ट्वीट कर कहा, कि श्रीदेवी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। काला एवं भयावह पल।  सुष्मिता सेन ने ट्वीट कर कहा, कि मैंने अभी दिल का दौरा पडऩे की वजह से श्रीदेवी मैम के निधन की खबर सुनी। मैं सदमे में हूं।
मधुर भंडारकर ने ट्वीट कर कहा, कि श्रीदेवी के निधन की खबर सुनी, अविश्वसनीय और दिल दुखाने वाला क्षण। भारतीय सिनेमा की प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में एक। भगवान उनके परिवार को शक्ति दे। प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट कर कहा, कि मेरे पास शब्द नहीं हैं। श्रीदेवी को प्यार करने वालों के प्रति सहानुभूति। एक काला दिन। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।

sridevi hot के लिए इमेज परिणाम

खेल-कूद

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, शुभमन गिल मुख्य टीम का हिस्सा नहीं

Published

on

Loading

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। विराट कोहली को भी टीम में शामिल किया गया है। वनडे वर्ल्ड कप 2024 के बाद से कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि विराट कोहली अपकमिंग टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम का हिस्सा नहीं होंगे लेकिन अब बीसीसीआई द्वारा जब टीम का ऐलान हुआ, तो उसमें उनका नाम शामिल है। कोहली इस वक्त कमाल की लय में हैं और फिलहाल वह आईपीएल 2024 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। ऋषभ पंत की भी टीम में वापसी हुई हुई हैं वहीं शुभमन गिल मुख्य टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें बैकअप प्लेयर के तौर पर चुना गया है।

टीम इंडिया ने पिछले 11 साल से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप तो भारत ने आखिरी बार 2007 में जीता था। ये टूर्नामेंट का पहला ही एडिशन था, जिसमें एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट अपने नाम किया था। ऐसे में इस बार भारतीय खिलाड़ियों की नजर लंबे समय से चले आ रहे ट्रॉफी के इंतजार को खत्म करने पर रहने वाली है।

टी 20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ट्रैविलिंग रिजर्व-

रिंकू सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद और आवेश खान

Continue Reading

Trending