Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

शेयर बाजार में तेज गिरावट, सेंसेक्स 378 अंक नीचे

Published

on

Loading

मुंबई। देश के शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांक मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 378.14 अंकों की गिरावट के साथ 25,743.26 पर और निफ्टी 131.85 अंकों की गिरावट के साथ 7,783.35 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 27.31 अंकों की गिरावट के साथ 26,094.09 पर खुला और 378.14 अंकों या 1.45 फीसदी की गिरावट के साथ 25,743.26 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,094.09 के ऊपरी और 25,709.23 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से केवल सात शेयरों में तेजी रही। मारुति (1.68 फीसदी), हीरो मोटोकोर्प (1.49 फीसदी), बजाज ऑटो (1.36 फीसदी), महिद्रा एंड महिद्रा (1.13 फीसदी), एक्सिस बैंक (0.76) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- ओएनजीसी (4.90), डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज (4.80 फीसदी), रिलायंस (3.96 फीसदी), ल्युपिन (3.92 फीसदी) और कोल इंडिया (3.76 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 37.60 अंकों की गिरावट के साथ 7,877.60 पर खुला और 131.85 अंकों या 1.67 फीसदी गिरावट के साथ 7,783.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,885.10 के ऊपरी और 7,772.85 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट का रुख रहा। मिडकैप 182.89 अंकों की गिरावट के साथ 10,688.86 पर और स्मॉलकैप 90.65 अंकों की गिरावट के साथ 11,047.71 पर बंद हुआ। बीएसई के एक सेक्टर – वाहन (0.10 फीसदी) में तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- तेल एवं गैस (3.77 फीसदी), धातु (2.78 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (2.53 फीसदी), रियल्टी (2.42 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (1.78 फीसदी)। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,005 शेयरों में तेजी और 1,606 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 119 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

बिजनेस

एलन मस्क ने दी पीएम मोदी को जीत की बधाई, कहा- मेरी कंपनियां भारत में शानदार काम करेंगी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने पर पीएम मोदी को बधाई दी है। एलन मस्क ने एक्स पर पोस्ट किया कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनावों में जीत के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई। मैं अपनी कंपनियों द्वारा भारत में शानदार काम करने की उम्मीद करता हूं।

उनके ट्वीट से साफ पता चलता है कि एलन मस्क की कंपनियां भारत में बड़े पैमाने पर निवेश करने के लिए तैयार हैं। वहीं, बता दें कि एलन मस्क कुछ दिन पहले भारत का दौरा करने वाले थे लेकिन अंत समय में उनका दौरा रद्द हो गया।

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो ने भी दी बधाई

एनडीए की जीत के बाद भारत से तनाव के बावजूद जस्टिन ट्रूडो ने भी पीएम मोदी की बधाई दी। ट्रूडो ने कहा, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनावी जीत के लिए बधाई। कनाडा उनकी सरकार के साथ मिलकर काम करने तैयार है ताकि दोनों देशों और लोगों के बीच संबंध और मजबूत हों। ये संबंध मानवाधिकार, विविधता और कानून के शासन पर आधारित है।

इसके अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी फोन करके नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी थी। दोनों नेताओं के बीच बात के बाद ही अमेरिका के एनएसएस केक सुलिवन ने कहा है कि वह दोनों देशों के बीच नई सरकार में संबंध आगे बढ़ाने के लिए भारत का दौरा करेंगे। वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी गुरुवार को नरेंद्र मोदी से बात की और जीत की बधाई दी।

Continue Reading

Trending