Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

शरद ने नीतीश के खिलाफ दूसरे चरण का अभियान शुरू किया

Published

on

Loading

पटना, 25 सितम्बर (आईएएनएस)| जनता दल(युनाइटेड) के बागी नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने नीतीश कुमार को आड़े हाथ लेते हुए सोमवार को कहा कि राज्य में अंधेर नगरी चौपट राजा जैसे हालात हैं।

शरद ने पटना हवाईअड्डे पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, बिहार में ‘अंधेर नगरी चौपट राजा’ जैसे हालात हैं। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण पिछले सप्ताह नीतीश कुमार द्वारा एक बांध का उद्घाटन करने से पहले उसका ढह जाना है। हर जगह अनियंत्रित लूट और भ्रष्टाचार है।

उन्होंने कहा, कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह समाप्ह होने से हत्या, दुष्कर्म और बैंक लूटने की घटनाओं में लगातार वृद्धि हुई है।

जद(यू) के नेता समेत हवाईअड्डे पर सैकड़ों समर्थकों ने उनके समर्थन में नारे लगाकर उनका स्वागत किया। उसके बाद उन्होंने लोगों से मिलने और संवाद के लिए अपने दूसरे चरण के अभियान की शुरुआत की।

पिछले महीने अभियान के पहले चरण में, उन्होंने मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सुपौल और मधेपुरा समेत आठ जिलों का दौरा किया था।

शरद यादव इस बार अपने चार दिवसीय दौरे के दौरान पटना, भोजपुर, गया, औरंगाबाद और जहानाबाद का दौरा करेंगे।

इस दौरे के दौरान वह 29 जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।

उन्होंने नीतीश कुमार पर महागठबंधन तोड़ने और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से हाथ मिलाने का आरोप लगाया।

यादव ने कहा, नीतीश ने भाजपा से हाथ मिलाकर भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के खिलाफ मिले मतों का अपमान किया है। भाजपा ने बीते साढ़े तीन वर्षों के दौरान लोगों को धोखा दिया है। राजग सरकार कुछ भी करने में पूरी तरह विफल रही है। गरीब लोगों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, किसान प्रदर्शन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि नौजवान खासकर छात्र गुस्से में हैं। व्यापारी वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी) से दुखी हैं।

उन्होंने बीएचयू में विरोध कर रही छात्राओं पर कार्रवाई और इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी की आलोचना की।

Continue Reading

नेशनल

सीबीआई केस में मनीष सिसोदिया को राहत नहीं, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 15 मई तक के लिए बढ़ाई

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने एक्साइज पॉलिसी मामले से जुड़े सीबीआई केस में आप नेता मनीष सिसौदिया की न्यायिक हिरासत 15 मई तक बढ़ा दी है। कोर्ट ने मामले में आरोप तय करने पर आगे की बहस के लिए 15 मई की तारीख भी तय की है।

वहीं सिसोदिया इसके अलावा दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के केस में न्यायिक हिरासत में पहले ही 8 मई तक है।
दरअसल, ईडी और सीबीआई दोनो ही जांच एजेंसी दिल्ली शराब नीति मामले में सिसोदिया की भूमिका की जांच कर रहे हैं। सिसोदिया को पिछले साल फरवरी में गिरफ्तार किया गया था।

ईडी और सीबीआई ने दावा किया है कि दिल्ली शराब नीति को लागू करने और तैयार करने में गड़बड़ी हुई है। इसमें आप के नेता और दिल्ली की केजरीवाल सरकार में कई मंत्री शामिल रहे हैं। ईडी ने तो हाल ही में इसका मुख्य साजिशकर्ता आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को करार दिया है।

 

Continue Reading

Trending