Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

लॉयन की दहाड़, भारत को अच्छी टक्कर देगा आस्ट्रेलिया

Published

on

Loading

पुणे। आस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिन गेंदबाज नाथन लॉयन ने हरभजन सिंह के उस बयान को दरकिनार किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत मेहमानों को आने वाली श्रृंखला में 4-0 से मात देगा। नाथन ने कहा है कि आस्ट्रेलिया मेजबानों को अच्छी टक्कर देगा।

हरभजन ने इससे पहले कहा था कि आस्ट्रलियाई टीम अच्छा भी खेलती है तो भी भारत यह श्रृंखला 3-0 से जीतेगा नहीं तो मेजबानों के हिस्से 4-0 से जीत आएगी।

हरभजन ने इसके अलावा इस आस्ट्रेलियाई टीम को अभी तक की सबसे कमजोर टीम बताया है।

लॉयन ने कहा, “हर किसी के अपने विचार होते हैं। उनको मैं शुभकामनाएं देता हूं। हम इस बारे में चिंतित नहीं है कि कौन हमारी टीम के बारे में क्या सोचता है। हमारी टीम काफी मजबूत है और ड्रेसिंग रूम में हमारे पास कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। हमारे पास कप्तान स्टीवन स्मिथ और उप-कप्तान डेविड वार्नर के रूप में दो अच्छे लीडर हैं। टीम में कुछ युवा खिलाड़ी भी हैं।”

उन्होंने कहा, “हम हमारे ड्रेसिंग रूम में हुए बदलाव से खुश हैं। हम यहां भारत को अच्छी टक्कर देंगे। हम जानते हैं कि यह मुश्किल काम होगा। भारत किसी कारण से ही नंबर एक टीम है। हम उनके घर में खेल रहे हैं। हम उम्मीद नहीं करते की हमारे तेज गेंदबाज आएंगे और उनके शुरुआती पांच विकेट ले उड़ेंगे। यह कड़ी चुनौती है। हम इसके लिए तैयार हैं।”

लॉयन ने रविचंद्रन अश्विन की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें विश्व स्तरीय गेंदबाज बताया है। लॉयन ने कहा कि वह अश्विन से काफी कुछ सीखना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, “मैंने अश्विन को काफी देखा है। वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और मैं उनसे काफी कुछ सीख सकता हूं। मैं आपको नहीं बताऊंगा की मैं क्या कर रहा हूं। मैं चार साल पहले की तुलना उपमहाद्वीप की परिस्थतियों को देखकर निश्चित ही अपनी रणनीति में बदलाव करूंगा।”

उन्होंने कहा, “मैं अश्विन के वीडिया देख रहा हूं। वह अलग तरीके से गेंद को छोड़ते हैं। वह इस समय सर्वश्रेष्ठ हैं इसका कारण है।”

खेल-कूद

BCCI ने लगाया बैन, IPL के अगले सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे हार्दिक पांड्या, जानें वजह

Published

on

Loading

मुंबई। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में स्लो ओवर रेट के कारण हार्दिक पर एक मैच का बैन और 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। हार्दिक अब आईपीएल के अगले सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने इस सीजन अपने लीग स्टेज के सभी मुकाबले खेल लिए हैं और अब उन्हें इस सीजन के भी मैच नहीं खेलना है, ऐसे में हार्दिक पांड्या अगले सीजन में अपना पहला मैच मिस करेंगे और उन्हें उस मैच में खेलने का मौका नहीं मिल सकेगा।

दरअसल हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन पहले ही दो मैचों में स्लो ओवर रेट के नियमों को तोड़ चुकी है। ऐसे में तीसरी बार ऐसा करने पर टीम के कप्तान पर बैन लगाया जाता है।

आईपीएल 2024 के लिए हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का नया कप्तान बनाया गया था। उनके लिए मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया। हार्दिक की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा। हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान इस सीजन से पहले तक काफी शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन 2024 में उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम 14 मैचों में से सिर्फ चार मुकाबले ही जीत सकी और वह अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रहे। उन्हें अपने आखिरी मैच में भी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर हार का सामना करना पड़ा है।

Continue Reading

Trending