Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

रिश्वत मामले में दिनाकरन को 15 मई तक जेल

Published

on

रिश्वत, दिनाकरन, टीटीवी दिनाकरन, ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके), जेल

Loading

नई दिल्ली। ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के नेता टीटीवी दिनाकरन को एक स्थानीय अदालत ने सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

रिश्वत, दिनाकरन, टीटीवी दिनाकरन, ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके), जेल

उन पर पार्टी के ‘दो पत्तों’ के निशान को अपने खेमे के लिए सुनिश्चित करने के प्रयास में निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को रिश्वत देने की कोशिश करने का आरोप है।

विशेष अदालत की न्यायाधीश पूनम चौधरी ने एआईएडीएमके महासचिव वीके शशिकला के भतीजे दिनाकरन को 15 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

‘दो पत्तों’ का चुनाव चिह्न् फिलहाल जब्त कर लिया गया है। अदालत ने इस मामले में 25 अप्रैल को गिरफ्तार दिनाकरन के लंबे समय से सहयोगी रहे मल्लिकार्जुन को भी इतनी ही अवधि के लिए जेल भेज दिया।

अदालत का यह आदेश दिल्ली पुलिस की ओर से यह बताए जाने के बाद आया कि उन्हें आरोपियों को पूछताछ के लिए और अधिक समय तक अपने हिरासत में रखने की आवश्यकता नहीं है।

उत्तर प्रदेश

कानपुर के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर

Published

on

Loading

कानपुर। भारत में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब ईमेल के जरिए कानपुर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। कानपुर के 10 स्कूलों को ये धमकी भरा मेल मिला है। धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है। पूरे इलाके की जांच की जा रही है।

प्राथमिक जांच में पाया गया कि बम से उड़ाने की धमकी का मेल भी रूस के सर्वर से ही जनरेट की गई थी। अभी तक की जांच में कुछ भी नहीं मिला है। धमकी के बाद स्कूलों की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। इन सभी स्कूलों की जाँच की जा रही है। पुलिस की टीम चप्पे-चप्पे की जांच कर रही है।

बता दें कि मंगलवार को ही बेंगलुरु के कई स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। बेंगलुरु स्कॉटिश स्कूल, भवन बेंगलुरु स्कूल, जैन हेरिटेज स्कूल, दीक्षा हाई स्कूल, एडिफाई स्कूल, चित्रकोटा स्कूल, गंगोत्री इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल और गिरिधन्वा स्कूल उन लोगों में शामिल थे, जिन्हें एक ही डोमेन ‘बीबल डॉट कॉम’ से धमकी भरा ईमेल मिला था।

Continue Reading

Trending