Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यूपी बोर्ड में शामिल होगी योग शिक्षा, एक करोड़ से ज्यादा छात्रों को मिलेगा लाभ

Published

on

Loading

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 9वीं से 12वीं तक के पाठ्यक्रम में योग शिक्षा को शमिल करने की दिशा में बढ़ रही है। इस आशय का प्रस्ताव 26 अप्रैल को होने वाली परिषद की बैठक में पेश किया जाएगा।

परिषद के सचिव शैल यादव के अनुसार, पाठ्यक्रम समिति की बैठक में जो सुझाव आए हैं, उसके आधार पर विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर बोर्ड के सामने रखा जाएगा। बोर्ड से मंजूरी के बाद इसे शासन को भेजा जाएगा। वहां मंजूरी मिल गई तो बदली व्यवस्था जुलाई से शुरू होने वाले नए शैक्षिक सत्र में लागू कर दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था के लागू होने के बाद 25 हजार से अधिक स्कूलों के एक करोड़ छात्रों को योग की शिक्षा मिलनी शुरू हो जाएगी।

योग के पाठ्यक्रम को लेकर परिषद के अफसरों ने योगगुरु स्वामी रामदेव के पतंजलि योगपीठ से भी राय ली है। परिषद के मुताबिक, कक्षा 9 से 12 तक नैतिक शिक्षा, खेल एवं शारीरिक शिक्षा नाम से 50 नंबर का एक अनिवार्य पेपर होता है। इसके अंक परीक्षाफल में नहीं जोड़े जाते हैं। विद्यार्थियों को नंबर के बजाय ग्रेड दिया जाता है। इसी पेपर के तहत योग को भी रखा गया है। 10वीं स्तर पर 50 में छह और 12वीं स्तर पर पांच अंक योग के लिए हैं।

उत्तर प्रदेश

देवरिया में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में फैला तनाव

Published

on

Loading

देवरिया। देवरिया जिले में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद मंदिर के एक पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात तेनुआ चौबे गांव में हुई। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने कहा, “मृतक पुजारी की पहचान अशोक चौबे (60) के रूप में हुई है। अशोक चौबे को उन लोगों ने लाठियों से पीटा, जिनके साथ उनका डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था।

उन्होंने आगे कहा कि पुजारी अशोक चौबे को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हौसला पासवान समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गांव और मंदिर में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Continue Reading

Trending