Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यूपी चुनाव : पांचवें चरण में 57.36 फीसदी वोटिंग

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण तहत मतदान छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, शाम पांच तक कुल 57.36 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के साथ ही कुछ जगहों पर ईवीएम मशीनों में खराबी की शिकायतें आई थीं, लेकिन जल्द ही दुरुस्त कर ली गईं।

राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि शाम पांच बजे तक लगभग 57.36 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। मतदान के प्रतिशत में थोड़ा इजाफा भी हो सकता है, क्योंकि अभी कई जगहों से अंतिम रिपोर्ट नहीं आई है।

उन्होंने बताया कि शाम पांच बजे तक अंबेडकर नगर में 64.71 प्रतिशत, अमेठी में 56.25 प्रतिशत, बहराइच में 60 प्रतिशत, बलरामपुर में 53 प्रतिशत, बस्ती में 58.07 प्रतिशत, फैजाबाद में 63 प्रतिशत, गोंडा में 58़14 प्रतिशत, संतकबीर नगर में 52.05 प्रतिशत, श्रावस्ती में 64 प्रतिशत, सिद्धार्थनगर में 52.04 प्रतिशत और सुल्तानपुर में 60 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

इस चरण में सबसे अधिक 24 प्रत्याशी अमेठी में हैं, जबकि सबसे कम 6 प्रत्याशी कपिलवस्तु की इटावा विधानसभा क्षेत्र में हैं। पांचवें चरण के तहत बलरामपुर जिले की तुलसीपुर, गैनसारी, उतरौला, बलरामपुर और गोंडा जिले की मेहनौन, गोंडा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर, गौरा विधानसभा सीट पर भी मतदान हुआ। इस चरण के तहत ही फैजाबाद के रुदौली, मिलकीपुर, बीकापुर, अयोध्या, गोसाईंगंज और अंबेडकर नगर जिले की कटेहरी, टांडा, जलालपुर, अकबरपुर, बहराइच जिले के बालहा, नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज विधानसभा सीटों पर वोट डाले पड़े।

श्रावस्ती जिले के श्रावस्ती, तुलसीपुर, सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़, कपिलवस्तु, बांसी, इटावा, डुमरियागंज, बस्ती जिले के हरैया, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदर, महादेवा विधानसभा सीट पर वोट डाले गए।

संत कबीर नगर जिले के मेहदावल, खलीलाबाद, धनघटा, अमेठी जिले के जगदीशपुर, गौरीगंज, अमेठी, तिलोई विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हुआ। सुल्तानपुर जिले के इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लंबुआ, कादीपुर विधानसभा सीट पर भी शांतिपूर्ण मतदान हुआ।

प्रादेशिक

सौंदर्य उत्पादों के बाजार में टीरा ब्यूटी ने मचाई हलचल, लॉन्च किया नया प्राइवेट लेबल ब्रांड ‘नेल्स अवर वे’

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सौंदर्य उत्पादों के बाजार में टीरा ब्यूटी ने एक बार फिर हलचल मचा दी है। रिलायंस रिटेल से जुड़ी टीरा ब्यूटी ने अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स की रेंज को मजबूती देते हुए एक नया प्राइवेट लेबल ब्रांड ‘नेल्स अवर वे’ लॉन्च किया है। इस नई नेल पॉलिश प्रोडक्ट लाइन में, प्रीमियम नेल कलर और केयर उत्पादों की एक विस्तृत रेंज ग्राहकों को मिलेगी। कंप्लीट लुक की चाह रखने वाले ग्राहकों के लिए ‘नेल्स अवर वे’ के प्रोडक्ट्स, ऑफिस से लेकर शादी ब्याह तक के लिए परफेक्ट मैच है।

‘नेल अवर वे’ के बोल्ड और चमकदार रंगों वाले इस कलेक्शन में कई तरह की नेल पॉलिश शामिल हैं, जिनमें जेल वेल, स्विफ्ट ड्राई, ब्रीथ अवे और ट्रीट कोट नेल खास हैं। प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों में साथ देने वाली ‘नेल अवर वे’ कलेक्शन में खूबसूरती के साथ नाखूनों को पोषण और सुरक्षा देने वाले प्रोडक्ट्स का भी लंबा लाइन-अप है। नो बंप बेस, क्यूटी केयर और टफन अप सॉल्यूशन सहित कई बेहतरीन नेल केयर उत्पाद प्रोडक्ट लाइन का हिस्सा हैं।

रेंज में नेल पॉलिश और नेल केयर उत्पादों के साथ 2 टोन्ड वैनिशर और एसीटोन-फ्री स्क्वीकी क्लीन जैसे सौम्य लेकिन प्रभावी नेल इनेमल रिमूवर भी शामिल हैं। मैनीक्योर के शौकिन ग्राहकों के लिए फ्रेंच ‘एम अप और ‘नेल्ड इट’ जैसी किट्स भी उपलब्ध हैं। ‘नेल्स अवर वे’ कलेक्शन के प्रोडक्ट्स को Tirabeauty.com पर ऑनलाइन देखा जा सकता है।

Continue Reading

Trending