Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मुलायम से मिले प्रशांत किशोर, महागठबंधन की सुगबुगाहट तेज

Published

on

Loading

prashant kishore-mulayamनई दिल्ली। बिहार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में महागठबंधन की सुगबुगाहट नजर आ रही है। इसी सिलसिले में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस के चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मुलाकात की।

प्रशांत किशोर ने सपा नेता अमर सिंह के साथ मुलायम सिंह से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। यूपी चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले इस मुलाकात को संभवत: गठजोड़ बनाने की संभावना के तौर पर देखा जा रहा है।

किशोर ने इस दौरान सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के साथ लगभग दो घंटे बैठक की। सूत्रों के मुताबिक प्रशांत किशोर ने मुलायम से दो टूक कहा कि महागठबंधन के झंडे तले अखिलेश के चेहरे को आगे रख कर भाजपा को रोका जा सकता है। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि महागठबंधन में शामिल होने के लिए कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी के सामने 125 सीट देने की शर्त रखी है।

उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते प्रदेश सपा प्रमुख शिवपाल यादव ने जेडीयू के केसी त्यागी और रालोद प्रमुख अजीत सिंह से भी मुलाकात की थी, ताकि उन्हें सपा की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर 5 नवंबर को लखनऊ आने का न्योता दिया जा सके। इन सारी कवायद को महागठबंधन को साकार रूप देने की कोशिशों के रूप में देखा जा रहा है।

उत्तर प्रदेश

देवरिया में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में फैला तनाव

Published

on

Loading

देवरिया। देवरिया जिले में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद मंदिर के एक पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात तेनुआ चौबे गांव में हुई। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने कहा, “मृतक पुजारी की पहचान अशोक चौबे (60) के रूप में हुई है। अशोक चौबे को उन लोगों ने लाठियों से पीटा, जिनके साथ उनका डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था।

उन्होंने आगे कहा कि पुजारी अशोक चौबे को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हौसला पासवान समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गांव और मंदिर में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Continue Reading

Trending