Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मप्र के बाजारों में कम आ रहे नए नोट

Published

on

सरकार ,500-1000 रुपये, अमान्य, 500-2000 रुपये, बैंक, बाजारों, कालेधन, आतंकवाद,

Loading

 सरकार ,500-1000 रुपये, अमान्य, 500-2000 रुपये, बैंक, बाजारों, कालेधन, आतंकवाद,

                          cash

भोपाल| केंद्र सरकार द्वारा 500-1000 रुपये के नोट को अमान्य किए जाने के बाद 500-2000 रुपये के नए नोट जारी किए गए, बैंक से ग्राहकों को मिलने भी लगे हैं। मगर बाजारों तक यह नोट कम ही तादाद में पहुंच रहे हैं। इससे आशंका यह बलवती होने लगी है कि कहीं नए नोटों को दबाकर रखने का खेल तो शुरू नहीं हो गया। केंद्र सरकार ने कालेधन, फर्जी नोट और आतंकवाद में कालेधन के इस्तेमाल को रोकने के लिए आठ नवंबर की रात को 500-1000 रुपये के नोट को अमान्य घोषित कर दिया था इसके बाद बैंक से एक दिन में चार हजार और फिर साढ़े चार हजार रुपये तक पुराने नोट बदलने की सुविधा दी गई। सरकार की इस कोशिश में भी कालेधन को सफेद में बदलने वालों ने सेंधमारी कर दी। इसके चलते सरकार को उंगली पर काली स्याही लगाने का फैसला और पुराने नोट बदलने की सीमा को घटाकर दो हजार रुपये करना पड़ा।

सरकार को लगातार अपने फैसलों में बदलाव करना पड़ रहा है। उसी क्रम में शनिवार को सिर्फ बुजुर्गो को ही नोट बदलने की सुविधा दी गई। शादी वाले परिवारों को ढाई लाख रुपये दिए जाने का ऐलान हुआ है तो किसानों और कारोबारियों को भी सुविधाएं दी जा रही हैं। बैंकों से ग्राहकों को 100 रुपये के अलावा नए 500 व 2000 रुपये के नोट दिए जा रहे हैं, मगर बाजार तक 500 व 2000 रुपये तक के नए नोट बहुत कम संख्या में पहुंच रहे हैं। भोपाल के शाहपुरा क्षेत्र के कारोबारी आशीष शर्मा ने आईएएनएस को बताया कि उन तक नोटबंदी के बाद 500 व 2000 रुपये का एक भी नया नोट नहीं आया है। जो भी ग्राहक उन तक आते हैं, वे 100 के नोट देना ज्यादा उचित समझ रहे हैं। हां, जो 100 के नोट मिल रहे हैं, उनमें ज्यादातर नए ही होते हैं। ऐसा लगता है कि 500-2000 रुपये के नए नोट लोग जमा करने में लग गए हैं।

शिवाजी नगर के व्यापारी राकेश दुबे का कहना है कि उनके यहां नोटबंदी से पहले 500-1000 रुपये के नोट काफी आते थे, मगर नोटबंदी के बाद 500 व 2000 रुपये के नोट गिनती के ही आए हैं। 2000 के नोट तो 500 के नोट से ज्यादा आ चुके हैं, हो सकता है कि 500 के नोट बाद में मिलना शुरू हुए हैं, इसलिए कम आए हों। 100 के नोट भरपूर मात्रा में आ रहे हैं।गीतांजलि चौराहे के करीब मोटर साइकिल मैकेनिक का काम करने वाले गोकुल खेड़कर की दुकान पर तो अब तक एक भी ग्राहक नया नोट लेकर नहीं आया है। वे कहते है कि नोटबंदी के पहले तो उनके यहां मोटर साइकिल की मरम्मत कराने आने वाले 500-1000 रुपये का नोट दे दिया करते थे, मगर बीते 10 दिनों मे एक भी ग्राहक ऐसा नहीं आया,जिसने उन्हें 500 या 2000 रुपये का नया नोट दिया हो।

जो भी ग्राहक मोटरसाइकिल ठीक करा रहा है, वह 100-100 रुपये के नोट दे रहा है, भले ही उसे एक हजार से ज्यादा का भुगतान क्यों न करना हो।बैंकों से 500 व 2000 रुपये के नए नोट ग्राहकों को मिलने के बाद भी बाजार में इन नए नोटों के न पहुंचने पर यह सवाल उठने लगा है कि कहीं लोग नए नोटों को भी कालेधन में बदलने में तो नहीं लग गए हैं। नए नोटों को रिश्वत देने में देने का तो राज्य में भोपाल और उज्जैन में खुलासा हो ही चुका है। अब देखना है कि नए नोटों को कालेधन में बदलने वालों के चेहरे कब बेनकाब होते हैं।

प्रादेशिक

गोयल इंस्टीट्यूट के छात्रों ने स्ट्रिंग पोर्ट्रेट थ्रेड आर्ट कला विधि से बनाया पीएम मोदी का पोर्ट्रेट

Published

on

Loading

लखनऊ। गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ़ हाईयर स्टडीज महाविद्यालय लखनऊ के ललित कला विभाग के छात्रों ने 30 फीट के आकार में स्ट्रिंग पोर्ट्रेट थ्रेड आर्ट की कला से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पोर्ट्रेट बनाया।

यह दृश्य कला की नई विधा में धागे से बना पोर्ट्रेट अपने आप में खास है। इसे बनाने में कुल 30 घंटे का समय लगा। जिसमें धागे का वजन लगभग 15 किलो तथा उस धागे की कुल लंबाई लगभग 45 किलोमीटर है। छात्रों ने बताया कि चित्र के आकार में इस प्रकार की कला में यह अब तक का सबसे बड़ा आर्टवर्क है जो इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ द रिकॉर्ड, इंटरनेशनल बुक ऑफ द रिकॉर्ड तथा गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए प्रस्तावित है।

आठ छात्रों की टीम (ब्रेकअप टीम) का नेतृत्व बाराबंकी स्थित अमोली कला, रामनगर निवासी देवाशीष मिश्रा द्वारा किया गया। टीम के अन्य महत्वपूर्ण सदस्यों में अभिषेक महाराणा, आदर्श शांडिल्य, लारैब कमाल खान, अभय यादव, सानिध्य गुप्ता, आरुषि अग्रवाल व कृतिका जैन का नाम शामिल है। इसका संचालन डॉक्टर संतोष पांडेय, प्राचार्य गोयल इंस्टीट्यूट आफ हायर स्टडीज महाविद्यालय ने किया। निरीक्षण श्रीमती शिखा पांडेय वह राकेश प्रभाकर द्वारा किया गया। इसमें ललित कला विभाग के प्राध्यापकों व समस्त छात्रों के सहयोग रहा।

Continue Reading

Trending