Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

भोपाल : मृतक के पिता को 8 घंटे थाने में रखा, आयोग ने जवाब मांगा

Published

on

Loading

भोपाल, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश की राजधानी में सड़क हादसे में मारे गए युवक के पिता को आठ घंटे तक थाने में बैठाए रखने के मामले को राज्य मानवाधिकार ने गंभीरता से लिया है और पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। आयोग की ओर से सोमवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि भोपाल के लिंक रोड नंबर एक पर पिछले दिनों हुए सड़क हादसे में छात्र अविनाश कहार की मौत हो गई, उसके बाद पुलिस ने आरोपियों तथा वाहन का पता लगाने के बजाय मृतक के पिता को ही आठ घंटे तक थाने में बैठाए रखा। इस मामले के सामने आने पर आयोग ने संज्ञान लिया है और भोपाल के पुलिस अधीक्षक से प्रतिवेदन तलब किया है।

इसके अलावा आयोग ने भोपाल के जय प्रकाश चिकित्सालय के प्रसूता वार्ड में पलंग टूटने से प्रसूता के नवजात के साथ नीचे गिर जाने की घटना पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जवाब मांगा है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, आयोग ने भोपाल के पीपुल्स कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड रिसर्च सेंटर में पढने वाली द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ अंतिम वर्ष की छात्रा द्वारा रैगिंग के नाम पर दुर्व्यवहार कर मानसिक प्रताड़ना दिए जाने की घटना पर संज्ञान लिया है और पुलिस उप महानिरीक्षक से जवाब तलब किया है।

गौरतलब है कि पीड़ित छात्रा ने इसकी शिकायत एंटी रैगिंग हेल्पलाइन में की थी। इसके साथ ही आयोग ने बैरागढ़ के सरकारी सिविल अस्पताल की गंदगी के मामले पर भी विभाग से जवाब मांगा है।

Continue Reading

नेशनल

चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने चंद्रबाबू नायडू, पवन कल्याण डिप्टी सीएम

Published

on

Loading

नई दिल्ली। चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली। विजयवाड़ा में केसरपल्ली आईटी पार्क में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और बंडी संजय कुमार शामिल रहे। इनके अलावा पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण और अभिनेता रजनीकांत और चिरंजीवी भी शपथ ग्रहण में मौजूद रहे।

चंद्रबाबू नायडू के बाद जनसेना प्रमुख और एक्टर पवन कल्याण ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली​​​। चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश ने भी मंत्री पद की शपथ ली।

आंध्र कैबिनट के इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
पवन कल्याण- जनसेना पार्टी
लोकेश नायडू- टीडीपी
किंजरपु अत्चेन्नायुडू – बीजेपी
कोल्लु रवींद्रन – तेलुगु देशम पार्टी
नदेंडला मनोहर – जनसेना पार्टी
पोन्गुरु नारायण – तेलुगु देशम पार्टी
अनिता वंगलापुड़ी – तेलुगु देशम पार्टी
सत्य कुमार यादव – भारतीय जनता पार्टी
डॉ. निम्मला रमानायडू – तेलुगु देशम पार्टी
एन मोहम्मद फ़ारूक़ – तेलुगु देशम पार्टी
आनंद रमानारायण रेड्डी – तेलुगु देशम पार्टी
पय्यवुला केशव – तेलुगु देशम पार्टी
अनगनि सत्य प्रसाद – तेलुगु देशम पार्टी
कोलुसु पार्थसारधि – तेलुगु देशम पार्टी
डॉ. डी बाला वीरांजनेय स्वामी – तेलुगु देशम पार्टी
गोट्टिपट्टी रवि कुमार – तेलुगु देशम पार्टी
कांडुला दुर्गेश – जनसेना पार्टी
गुम्माड़ि संध्या रानी – तेलुगु देशम पार्टी
बी सी जनारधन रेड्डी – तेलुगु देशम पार्टी
टी जी भरत – तेलुगु देशम पार्टी
एस साविता – तेलुगु देशम पार्टी
वसम्सेट्टी सुभाष – तेलुगु देशम पार्टी
कोंडापल्लि श्रीनिवास – तेलुगु देशम पार्टी
मंडपल्लि राम प्रसाद रेड्डी – तेलुगु देशम पार्टी

Continue Reading

Trending