Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

बेंगलुरू कैब चालकों के लिए पृष्ठभूमि जांच अनिवार्य

Published

on

Loading

बेंगलुरू| बेंगलुरू में पुलिस ने नागरिकोंे की सुरक्षा सुनिश्चित करने की ओर पहल करते हुए मंगलवार को सभी कैब चालकों के लिए पृष्ठभूमि जांच अनिवार्य कर दिया।

एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि शहरवासियों खासकर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है, जो शहर में कहीं आने जाने के लिए टैक्सी या कैब सेवा का इस्तेमाल करते हैं।

बेंगलुरू के पुलिस आयुक्त एम. एन. रेड्डी ने संवाददाताओं को बताया, “हमने शहर में सभी टैक्सी संचालकों को निर्देश जारी किए हैं कि अपने चालकों की पृष्ठभूमि की जांच कर लें और हमारे द्वारा जांच के सत्यापन हुए बिना किसी भी चालक को काम पर न रखें।”

यह फैसला राजधानी दिल्ली में पांच दिसंबर को एक कैब चालक द्वारा एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना के प्रकाश में आने के बाद राज्य परिवहन आयुक्त रामगौड़ा और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक बैठक में लिया गया।

रेड्डी ने कहा, “कैब संचालक और टैक्सी मालिक यदि किसी चालक की पृष्ठभूमिक की जांच पड़ताल किए बिना उसे काम पर रखते हैं, तो इसके लिए वे जवाबदेह होंगे।”

उन्होंने कहा, “कैब संचालकों और टैक्सी मालिकों को अपने सभी चालकों की एक सूची क्षेत्र के पुलिस थाने में सौंपनी होगी, जिसमें चालकों की पृष्ठभूमि, उनका ड्राइविंग लाइसेंस, स्थाई और अस्थाई पता, शैक्षणिक योग्यता, मोबाइल नम्बर और स्वास्थ्य संबंधी भी जानकारियां शामिल होगी।”

रेड्डी ने कैब संचालकों और टैक्सी मालिकों को आगाह किया है कि यदि कोई ग्राहक या उपभोक्ता उनके चालकों के खिलाफ बुरे बर्ताव, तेज गाड़ी चलाने, गलत शब्द बोलने और आपराधिक व्यवहार जैसी गंभीर शिकायत दर्ज करता है, तो परिवहन विभाग उनके लाइसेंस रद्द कर देगा।

इस बीच, रामगौड़ा ने भी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों (आरटीओ) को निर्देश दिया है कि शहर में कैब चालकों की नियमित जांच हो और यदि चालक के पास पर्याप्त दस्तावेज न मिलें तो उसे उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाए।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में खाई में गिरी बस, 28 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बलूचिस्तान में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक बस के खाई में गिर जाने से 28 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बस ग्वादर से क्वेटा जा रही थी। इसी दौरान बस का एक टायर फट गया और अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए बसिमा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है। सूत्रों ने कहा, कुछ घायलों की हालत गंभीर है, इसलिए मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।” ।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि इस कठिन समय में हम शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़े हैं। प्रधानमंत्री शरीफ और बुगती ने अधिकारियों को घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया है।

सीएम बुगती ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। पाकिस्तान में सड़कों की हालत खराब होने से अक्सर हादसे होते रहते हैं। इसकी मुख्य वजह निवेश की कमी बताई जा रही है।

 

Continue Reading

Trending