Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बीपीएड डिग्री धारकों पर लाठीचार्ज की हो उच्चस्तरीय जांच : भाजपा

Published

on

Loading

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई ने मंगलवार को लखनऊ में बीपीएड डिग्री धारकों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि अखिलेश सरकार का अभिसूचना तंत्र एक बार फिर फेल हो गया और इतनी बड़ी संख्या में लोग विधानसभा तक पहुंच गए।

उन्होंने प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासनिक तंत्र पूरी तौर पर विफल रहा और प्रदर्शन उग्र हुआ। उन्होंने कहा कि बीपीएड डिग्री धारकों का यह प्रदर्शन पूर्व घोषित था। फिर प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने की व्यवस्था करने की बजाय पहले तो पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही और जब हालात बिगड़ने की स्थिति तक पहुंचे, तब बल प्रयोग शुरू कर दिया गया।

पाठक ने कहा कि राज्य में शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगों के लिए सड़क पर निकले लोगों से यह सरकार पुलिसिया दमन के सहारे निपटने की कोशिश करती है। उनकी वजिब मांगों पर वार्ता के बजाय लाठी तंत्र के सहारे आवाज दबाने की कोशिश की जाती है। पाठक ने कहा, “टीईटी शिक्षकों का मामला रहा हो, पुलिस भर्ती घोटाले को लेकर-प्र्दशन के मामले रहे हां या ग्राम रोजगार सेवकों का प्रदर्शन रहा हो। हर बार दमन के सहारे आवाज को दबाने का काम हुआ। राजधानी लखनऊ में बार-बार होने वाले प्रदर्शन-आंदोलन प्रशासनिक अनिर्णय के कारण उग्र रूप ले रहे हैं। इन उग्र प्रदर्शनों से सरकारी संपत्तियों को नुकसान हो रहा है।”

भाजपा प्रवक्ता ने बीपीएड डिग्री धारकों पर लाठीचार्ज के लिए दोषी पुलिस-प्रशासन के लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने के साथ-साथ प्रशिक्षित बीपीएड संघर्ष मोर्चा की जायज मांगों के समाधान की मांग की है।

नेशनल

Melody सेल्फी ने इंटरनेट पर मचा दिया तहलका, अकेले इंस्टाग्राम पर अब तक 37 मिलियन से ज्यादा व्यूज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराते और हाथ हिलाते हुए पांच सेकेंड का सेल्फी वीडियो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा बार देखा जाने वाला वीडियो क्लिप बनने को तैयार है। जॉर्जिया मेलोनी द्वारा शनिवार दोपहर को पोस्ट की गई इस क्लिप को इंस्टाग्राम पर अब तक 37 मिलियन से ज्यादा लोग लोग देख चुके हैं। जबकि 73 हजार से ज्यादा लोगों ने मेलोनी के इस वीडियो पर कमेंट किया है।

वीडियो में दोनों नेताओं को शुक्रवार शाम इटली के अपुलीया में जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर हुई द्विपक्षीय बैठक के बाद ठहाके लगाते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इटालियन पीएम जॉर्जिया मेलोनी की पोस्ट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ‘भारत-इटली दोस्ती जिंदाबाद!’ – इस पोस्ट को शनिवार शाम तक 8.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

Continue Reading

Trending