Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

बिहार : माथे पर ‘भूकंप’ का पट्टा लगाने से विवाद

Published

on

दरभंगा,बिहार,अस्पताल,भूकंप,भाजपा,मेडिकल-कॉलेज,विधानसभा,घायल

Loading

दरभंगा (बिहार) | बिहार के एक बड़े अस्पताल में भूकंप पीड़ितों के माथे पर ‘भूकंप’ लिखा पट्टा चिपकाए जाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। बिहार सरकार ने इस मामले में जांच आदेश दे दिए है, वहीं विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दोषियों पर तत्काल कारवाई करने की मांग की है।

दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किए गए भूकंप से घायल मरीजों की पहचान के लिए अस्पताल प्रशासन ने उनके माथे पर भूकंप लिखा पट्टा चिपका दिया था। इस असंवेदनशील रवैये की खबर मीडिया में आने पर अस्पताल प्रशासन सतर्क हुआ और तत्काल मरीजों के माथे से पट्टे हटा दिए गए। इस मामले को तूल पकड़ता देख बिहार के पशुपालन मंत्री एवं दरभंगा के प्रभारी मंत्री वैद्यनाथ साहनी ने तत्काल दरभंगा के जिलाधिकारी को जांच के आदेश दे दिए। उन्होंने कहा कि इस असंवेदनशील रवैये के लिए दोषियों के खिलाफ उचित कारवाई की जाएगी।

इधर, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने कहा, “एक ओर जहां पूरी दुनिया भूकंप पीड़ितों को राहत पहुंचाने में लगी है, वहीं बिहार सरकार की अस्पताल बेशर्मी की हद पार करते हुए घायलों के माथे पर ‘भूकंप’ का पट्टा चिपका रहा है।” उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग की है। उल्लेखनीय है कि बिहार में भूकंप से 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है तथा 200 से ज्यादा लोग घायल हैं।

नेशनल

प्रज्वल रेवन्ना JDS से निलंबित, सेक्स स्कैंडल सामने आने के बाद देश से फरार

Published

on

Loading

बेंगलुरु। एचडी देवेगौड़ा के पोते और कर्नाटक की हासन सीट से सांसद प्रज्वल रेवन्ना के देश छोड़कर फरार हो गए हैं। सेक्स स्कैंडल के सामने आने के बाद विरोधी लगातार उनपर सवाल उठा रहे हैं। अब इस मामले में भारी हंगामे को देखते हुए जेडीएस ने प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। जेडीएस की कोर कमिटी की मीटिंग के बाद ये फैसला लिया गया है। इसके साथ ही प्रज्वल रेवान्ना को शो कॉस नोटिस भी भेजा गया है।

कर्नाटक सरकार ने गठित की एसआईटी

कर्नाटक सरकार ने सांसद द्वारा सैकड़ों महिलाओं के कथित यौन उत्पीड़न से जुड़े मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की है। कथित तौर पर सैकड़ों महिलाओं के यौन उत्पीड़न में प्रज्वल रेवन्ना की संलिप्तता वाली कुछ वीडियो क्लिप हाल के दिनों में हासन में सामने आई हैं।

बताया जा रहा है कि बरामद की गई पेन ड्राइव्स में 2800 के आसपास अश्लील ऑडियो-वीडियो क्लिप्स और अश्लील तस्वीरें हैं। सभी क्लिप्स में आवाज़ प्रज्‍वल रेवन्ना की बताई जा रही है। कुछ महिलाओं के साथ ज़ोर-ज़बरदस्ती भी दिख रही है। हालांकि ज़्यादातर महिलाएं जो प्रज्‍वल रेवन्ना की शिकार बनीं, वो विरोध नहीं कर पाईं। ये आरोप भी लग रहे हैं कि इन वीडियो को प्रज्‍वल ने खुद रिकॉर्ड कर महिलाओं को ब्लैकमेल भी किया।

Continue Reading

Trending