Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

निफ्ट परिसरों को अपग्रेड करने की मंजूरी

Published

on

Loading

नई दिल्ली| केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के विद्यार्थियों के आरक्षण के क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) के परिसरों को अपग्रेड करने की मंजूरी दे दी। साथ ही फंड के इस्तेमाल की समय सीमा को भी बढ़ा दिया। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, “इसके साथ ही 90.13 करोड़ रुपये की उपलब्ध राशि के इस्तेमाल की समय सीमा 31 मार्च, 2015 थी, जिसे दो साल बढ़ाकर मार्च 2017 तक कर दिया गया है। इससे निफ्ट में ओबीसी आरक्षण के क्रियान्वयन के लिए सुविधाओं को अपग्रेड करने में मदद मिलेगी और कैंपस का संचालन अधिक प्रभावी व सक्षम तरीके से हो पाएगा।”

मौजूदा निफ्ट कैंपस के अपग्रेडेशन की योजना व ओबीसी विद्यार्थियों के लिए आरक्षण के क्रियान्वयन का उद्देश्य मौजूदा निफ्ट परिसर में अतिरिक्त कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, छात्रावासों का निर्माण करना व मशीन व उपकरणों की खरीद करना है।

फैशन तकनीक में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सन् 1986 में केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय द्वारा निफ्ट की स्थापना की गई थी।

देश भर में अपने 15 परिसरों में निफ्ट पूर्णकालिक डिग्री कार्यक्रमों का संचालन कर रहा है।

 

प्रादेशिक

अहमदाबाद एयरपोर्ट से श्रीलंकाई मूल के चार ISIS आतंकी गिरफ्तार

Published

on

Loading

अहमदाबाद। गुजरात एटीएस ने आज अहमदाबाद एयरपोर्ट से चार आईएसआईएस आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक इन चारों लोगों को केंद्रीय एजेंसी के इनपुट के बाद उठाया गया है। एटीएस यह पता लगाने में जुट गई है कि इसका गुजरात या किसी अन्य राज्य में कोई कनेक्शन तो नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक, अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर काफी समय से सोने की तस्करी और अन्य चीजों की निगरानी एक केंद्रीय एजेंसी द्वारा की जा रही थी। उसी दौरान एक केंद्रीय एजेंसी ने गुजरात एटीएस के साथ कुछ इनपुट साझा किए थे। बाद में जब गुजरात एटीएस की टीम अहमदाबाद एयरपोर्ट पर विशेष निगरानी में थी तो एक संदिग्ध उनके रडार पर आ गया और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक जिन चारों लोगों को हिरासत में लिया गया है। वे आतंकी संगठन आईएसआईएस के आतंकी हैं और लंबे समय से उस संगठन के साथ सक्रिय थे।

Continue Reading

Trending