Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

देश में खोले जाएंगे छह नए सैनिक स्कूल : राव इंद्रजीत

Published

on

Loading

तिरुवनंतपपुरम| रक्षा मंत्रालय ने देश में छह नए सैनिक स्कूल खोलने की मंजूरी दी है। मंत्रालय देश के सभी सैनिक स्कूलों को अपने अधिकार में लेने पर भी गंभीरता से विचार कर रहा है। यहां एक सैनिक स्कूल में 44वें अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्राचार्य सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बुधवार को कहा, “हम इस मुद्दे पर ध्यान दे रहे हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि हम सैनिक स्कूल के कर्मचारियों के वेतन तथा पेंशन पर ही विचार कर रहे हैं, बल्कि उससे ज्यादा करने वाले हैं। संयुक्त रक्षा सचिव इस मुद्दे को देख रहे हैं और इसके लिए काम कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि आज हालत यह है कि तमाम सैनिक स्कूल फंड की कमी का रोना रहे हैं, क्योंकि इसकी देखभाल का जिम्मा राज्य सरकारों का है। कई स्कूलों के तो हालात यह हैं कि छात्रों की फीस से कर्मचारियों के वेतन व पेंशन का भुगतान किया जा रहा है। सिंह ने कहा, “राज्य सरकार के पास समस्या है और हम इस पर विचार कर रहे हैं कि इन स्कूलों के संचालन में फंड बाधा न बने।” उन्होंने कहा कि रक्षा अधिकारियों की कमी को पूरा करने के लिए छह नए सैनिक स्कूल खोले जा रहे हैं। इनमें से तीन उत्तर प्रदेश, दो राजस्थान, जबकि एक उत्तराखंड में होगा। तीन दिवसीय सम्मेलन का समापन शुक्रवार को होगा।

नेशनल

सीबीआई केस में मनीष सिसोदिया को राहत नहीं, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 15 मई तक के लिए बढ़ाई

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने एक्साइज पॉलिसी मामले से जुड़े सीबीआई केस में आप नेता मनीष सिसौदिया की न्यायिक हिरासत 15 मई तक बढ़ा दी है। कोर्ट ने मामले में आरोप तय करने पर आगे की बहस के लिए 15 मई की तारीख भी तय की है।

वहीं सिसोदिया इसके अलावा दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के केस में न्यायिक हिरासत में पहले ही 8 मई तक है।
दरअसल, ईडी और सीबीआई दोनो ही जांच एजेंसी दिल्ली शराब नीति मामले में सिसोदिया की भूमिका की जांच कर रहे हैं। सिसोदिया को पिछले साल फरवरी में गिरफ्तार किया गया था।

ईडी और सीबीआई ने दावा किया है कि दिल्ली शराब नीति को लागू करने और तैयार करने में गड़बड़ी हुई है। इसमें आप के नेता और दिल्ली की केजरीवाल सरकार में कई मंत्री शामिल रहे हैं। ईडी ने तो हाल ही में इसका मुख्य साजिशकर्ता आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को करार दिया है।

 

Continue Reading

Trending