Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

सम्मान लौटाने से देश की छवि बिगड़ी : श्री श्री रविशंकर

Published

on

Loading

भोपाल। भारत में कथित तौर पर बढ़ रही धार्मिक असहिष्णुता के विरोध में सम्मान लौटाने वालों को आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने रविवार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि “सम्मान लौटाने वालों को एक तो पहले यह सम्मान लेना ही नहीं था, और लिया तो लौटाना नहीं चाहिए। उनके सम्मान लौटाने से देश की छवि खराब हुई है।”

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन ‘वैश्विक तपन (ग्लोबल वर्मिंग) और जलवायु परिवर्तन समाधान की ओर’ में हिस्सा लेने आए आध्यात्मिक गुरु ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि देश में असहिष्णुता बढ़ने की बात से वह सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भारत में दो समुदायों के बीच किसी तरह का फासला नहीं है। वह कई स्थानों पर अनेक लोगों से मिलते रहते हैं, मगर उन्हें कभी भी ऐसा नहीं लगा। उन्होंने माना कि भारत में चुनाव के समय जरूर दो समुदायों के बीच फासला बढ़ाने की चेष्टा होती है, जो निंदनीय है।

देश में असहिष्णुता बढ़ने का आरोप लगाकर सम्मान लौटाने वाले साहित्यकारों, कवियों, फिल्मकारों को श्री श्री ने आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि “बहुत लोगों ने अपने प्रशस्ति (सम्मान) लौटाए हैं। पहले अगर लगे कि यह प्रशस्ति राजनीतिक हो सकती है, तो लेना ही नहीं चाहिए, जैसे हमने तो प्रशस्ति लेने से ही इंकार कर दिया। और अगर ले लिया तो उसे जनता की ओर से दिया गया सम्मान मानकर रख लेना चाहिए, उसे लौटाने का कोई तुक नहीं है।”

उन्होंने आगे कहा कि “यह झुंड के झुंड लोग राजनीतिक कारण से यह कहेंगे कि हम प्रशस्ति इसलिए लौटाएंगे कि देश में असहिष्णुता बढ़ गई है, तो इससे देश की छवि खराब हो रही है। ऐसा करना मैं उचित नहीं मानता हूं। हां मैं विरोध करने की बात से सहमत हूं, उसके लिए समाज में आइए, सड़क पर आइए, जहां असहिष्णुता लगती है, उन लोगों के बीच जाइए, बातचीत करिए कदम आगे बढ़ाइए।”

श्री श्री ने कहा, “जहां जरूरी हो सरकार पर दवाब बनाइए, जहां पर काम नहीं हो रहा हो, जैसे उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा जैसी घटनाएं जहां कहीं भी होती है, उस घटना को रोकने के लिए लोगों में समरसता लाने के लिए चेष्टा करना चाहिए। लेकिन इस तरह सम्मान लौटाना उचित नहीं लगता।” अपराधी को किसी धर्म विशेष से जोड़े जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, “हमने हमेशा आतंकवाद को धर्म से अलग रखा है और दुनिया को यह सीख दी है कि आतंकवादी को सजा मिलनी चाहिए, चाहे वह धर्म के नाम पर करें या धर्म के नाम से हो।”

पेरिस में हुए हमले के बाद दुनिया में आतंकवाद के खिलाफ उठी आवाज पर श्री श्री ने कहा, “भारत ने कई बार इस तरह के आतंकवादी हमलों का सामना किया है, मगर कभी भयभीत नहीं हुआ, पूर्वाग्रह से ग्रसित नहीं हुआ, उठ खड़ा हुआ। मगर आज दुनिया में दो समुदायों में जो फासला बढ़ा है वह घातक है।”

प्रादेशिक

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी पिकअप, 18 महिलाओं समेत 19 मजदूरों की मौत

Published

on

Loading

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र में सोमवार को बहपानी गांव के पास एक पिकअप के खाई में गिर जाने से कम से कम 19 मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों में 18 महिलाएं हैं। यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब पिकअप वाहन तेज रफ्तार में मजदूरों को लेकर जंगल से वापस लौट रहा था। इस दौरान ढाल पर ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और वह पलट गई। उस वक्त गाड़ी में 25 लोग सवार थे। हादसा होते ही इलाके में चीख-पुकार मच गई।

कवर्धा हादसे में लोगों की मौत के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी सोमवार को अपनी संवेदना व्यक्त की। एक्स पर पोस्ट करते हुए CM साय ने कहा, ”कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 18 ग्रामीणों की मौत और 4 के घायल होने की दुखद खबर मिल रही है। अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।” जिला प्रशासन घायलों के बेहतर इलाज के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।” राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भी शोक जताया और कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कवर्धा घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “छत्तीसगढ़ के कवर्धा में सड़क दुर्घटना बेहद दर्दनाक है। इस दुर्घटना में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं।”उन्होंने कहा, “इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हर संभव मदद करने में लगा हुआ है।”

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने सोमवार को कवर्धा दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात की और इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया। भूपेश बघेल ने कहा, “यह बहुत दुखद घटना है, इसमें 19 लोगों की मौत हो गई है। ये लोग तेंदू पत्ते तोड़कर लौट रहे थे जब यह दुर्घटना हुई। हमने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की है।”

Continue Reading

Trending