Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मोदी-केजरीवाल राजनीति में शत्रु न बनें : वेंकैया

Published

on

Loading

नई दिल्ली। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राजनीति में ‘शत्रु’ नहीं बनना चाहिए।

दिल्ली की साफ-सफाई को समर्पित ‘दिल्ली स्वच्छ अभियान’ की शुरुआत करते हुए वेंकैया ने कहा, “हमें मोदी और केजरीवाल को मिले जनादेश का सम्मान करना चाहिए और राजनीति में शत्रु नहीं बनना चाहिए, बजाए इसके ध्यान विकास पर होना चाहिए।” कार्यक्रम में वेंकैया और केजरीवाल, दोनों ने अभियान की सफलता के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच आपसी सहयोग पर जोर दिया।

इस मौके पर वेंकैया ने दिल्ली सरकार को 96 करोड़ का चेक दिया। यह पैसा शहर की सफाई पर खर्च होगा। केजरीवाल ने कहा कि शहर की सफाई के मुद्दे पर “राजनैतिक इच्छा का अभाव” दिखता है। मुख्यमंत्री ने कहा, “हम यमुना की सफाई के लिए स्वायत्त प्राधिकरण का गठन करेंगे जिसके पास इस काम से संबंधित सभी अधिकार होंगे। दिल्ली की गंदगी से लड़ने के लिए सभी प्रयास संयुक्त रूप से होंगे।”

इस मौके पर उत्तर, दक्षिण और पूर्वी दिल्ली नगर निगमों के महापौर मौजूद थे। इससे पहले केजरीवाल ने ‘स्वच्छ दिल्ली एप’ जारी किया था। इस एप के जरिए दिल्ली के निवासी अधिकारियों को अपने इलाके में कूड़े की तस्वीर भेज सकेंगे।

प्रादेशिक

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी पिकअप, 18 महिलाओं समेत 19 मजदूरों की मौत

Published

on

Loading

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र में सोमवार को बहपानी गांव के पास एक पिकअप के खाई में गिर जाने से कम से कम 19 मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों में 18 महिलाएं हैं। यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब पिकअप वाहन तेज रफ्तार में मजदूरों को लेकर जंगल से वापस लौट रहा था। इस दौरान ढाल पर ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और वह पलट गई। उस वक्त गाड़ी में 25 लोग सवार थे। हादसा होते ही इलाके में चीख-पुकार मच गई।

कवर्धा हादसे में लोगों की मौत के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी सोमवार को अपनी संवेदना व्यक्त की। एक्स पर पोस्ट करते हुए CM साय ने कहा, ”कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 18 ग्रामीणों की मौत और 4 के घायल होने की दुखद खबर मिल रही है। अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।” जिला प्रशासन घायलों के बेहतर इलाज के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।” राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भी शोक जताया और कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कवर्धा घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “छत्तीसगढ़ के कवर्धा में सड़क दुर्घटना बेहद दर्दनाक है। इस दुर्घटना में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं।”उन्होंने कहा, “इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हर संभव मदद करने में लगा हुआ है।”

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने सोमवार को कवर्धा दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात की और इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया। भूपेश बघेल ने कहा, “यह बहुत दुखद घटना है, इसमें 19 लोगों की मौत हो गई है। ये लोग तेंदू पत्ते तोड़कर लौट रहे थे जब यह दुर्घटना हुई। हमने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की है।”

Continue Reading

Trending