Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

दिव्यांगो को योगी सरकार का गिफ्ट, पूर्व विधायकों पर भी इनायत

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाकर 500 रुपये महीना करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में यह महत्वपूर्ण फैसला किया गया। यही नहीं यूपी सरकार ने पूर्व विधायकों को 50 हजार रुपये पेट्रोल-डीजल पर खर्च करने की सुविधा देने का भी फैसला किया है।

सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि प्रदेश विधान मंडल के सदस्यों की उपलब्धियां व पेंशन नियमावली के तहत पूर्व विधायकों को पेंशन और अन्य सुविधाएं मिलती हैं। कैबिनेट ने फैसला किया है कि पूर्व विधायकों को जो एक लाख रुपये के रेलवे कूपन मिलते हैं, उनमें से अब उनको 50 हजार रुपये के रेलवे कूपन दिए जाएंगे और 50 हजार रुपये वे पेट्रोल-डीजल पर खर्च कर सकेंगे।

इसके अलावा अभी तक उत्तर प्रदेश में दिव्यांगों को 300 रुपए मासिक पेंशन दी जाती थी, जिसे बढाकर 500 रुपए करने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।

सिंह ने बताया कि वाराणसी में न्यायाधीशों के गेस्टहाउस की मरम्मत कराने का फैसला भी बैठक में किया गया। अन्य फैसलों में राज्य मंत्रिपरिषद ने कैलाश मानसरोवर, सिन्धु दर्शन और चार धाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए गाजियाबाद में गेस्ट हाउस का निर्माण करने का फैसला किया।

प्रादेशिक

एयर इंडिया एक्सप्रेस की एयर होस्टेस गिरफ्तार, प्राइवेट पार्ट में छुपाकर ला रही थी सोना

Published

on

Loading

कन्नूर। केरल के कन्नूर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक एयर होस्टेस को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से पुलिस को एक किलो सोना बरामद हुआ है। एयर होस्टेस यह सोना मस्कट सेअपने प्राइवेट पार्ट (Rectum यानी मलाशय) में छिपाकर ला रही थी। दावा किया जा रहा है कि वह पहले भी इसी तरह से कई बार सोने की तस्करी कर चुकी थी।

एक विशेष सूचना पर, डीआरआई अधिकारियों ने कोलकाता की मूल निवासी सुरभि खातून को उस समय रोका, जब वह मंगलवार को मस्कट से उड़ान से आई थी। उसकी जांच की गई तो मलाशय में छुपाए गए यौगिक के रूप में 960 ग्राम सोना बरामद हुआ। खातून को बाद में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

सोने को जिस तरह आकार देकर प्राइवेट पार्ट में रखा गया था, उसे देखकर अधिकारी हैरान रह गए। सोने को एक खास शेप दिया गया था। पुरुष जननांग के शेप में सोने को एयर होस्टेस के मलाशय में फिट कर दिया गया था। वह मस्कट से कन्नूर तक उसी हालत में पहुंची थी।
आरोपी एयर होस्टेस कोलकाता की रहने वाली है। उसकी पहचान सुरभि खातून के रूप में हुई है। सोने को राजस्व खुफिया विभाग ने जब्त कर लिया है। आरोपी को बाद में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया और 14 दिनों की रिमांड पर लिया गया है।

 

Continue Reading

Trending