Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

तिआनजिन : 4 नए विस्फोट, मृतकों की संख्या 116 हुई

Published

on

Loading

बीजिंग। चीन के तिआनजिन शहर के एक गोदाम में 12 अगस्त को हुए विस्फोटों के बाद शुक्रवार को उसी स्थान पर चार नए विस्फोट हुए हैं। दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच, तिआनजिन विस्फोट में मृतकों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 116 हो गई, जबकि अन्य 60 लापता हैं।

पहला विस्फोट लॉजिस्टिक्स पार्क में हुआ। इसी स्थान पर 12 अगस्त को हुए विस्फोट में कम से कम 3,000 वाहन जलकर खाक हो गए थे, जबकि दो अन्य विस्फोट इस स्थल के मध्य में हुए हैं। खोज एवं सफाई अभियान के शीर्ष सैन्य कमांडर लियाउ केदुओ के मुताबिक, हजारों टन खतरनाक रसायनों को इकट्ठा करने और विस्फोट में क्षतिग्रस्त हुए स्थान की सफाई करने के लिए 4,460 से अधिक सैनिकों और पुलिस अधिकारियों को बुलाया गया है।

इस गोदाम में लगभग 40 विषाक्त रसायन रखे हुए थे, जिसमें लगभग 1,300 टन ऑक्साइड (मुख्य रूप से पोटाशियम नाइट्रेट और अमोनियम नाइट्रेट), 500 टन ज्वलनशील सामग्री, 700 टन अति उच्च विषाक्त (मुख्य रूप से सोडियम सायनाइड) रसायन शामिल हैं। इस बीच, तिआनजिन विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 116 हो गई है, जबकि 60 अन्य लापता हैं। लगभग 700 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अग्निशमन विभाग के मुताबिक, डीएनए मिलान के जरिए सभी मृतकों की पहचान की गई। मृतकों में 65 दमकलकर्मी और सात पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। लापता लोगों में 39 दमकलकर्मी, जबकि चार पुलिस अधिकारी हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में खाई में गिरी बस, 28 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बलूचिस्तान में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक बस के खाई में गिर जाने से 28 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बस ग्वादर से क्वेटा जा रही थी। इसी दौरान बस का एक टायर फट गया और अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए बसिमा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है। सूत्रों ने कहा, कुछ घायलों की हालत गंभीर है, इसलिए मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।” ।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि इस कठिन समय में हम शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़े हैं। प्रधानमंत्री शरीफ और बुगती ने अधिकारियों को घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया है।

सीएम बुगती ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। पाकिस्तान में सड़कों की हालत खराब होने से अक्सर हादसे होते रहते हैं। इसकी मुख्य वजह निवेश की कमी बताई जा रही है।

 

Continue Reading

Trending