Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

‘डिटेक्टिव ब्योमकेश..’ ने मनाई हावड़ा ब्रिज की वर्षगांठ

Published

on

कोलकाता,वर्षगांठ,डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी,हावड़ा ब्रिज,शुभकामनाएं,'कलकत्ता,गाड़ियां,जापान,फिल्माई,दिबाकर,सुशांत सिंह,प्रदर्शित

Loading

कोलकाता | कोलकाता के 72 साल पुराने सुप्रसिद्ध हावड़ा ब्रिज की वर्षगांठ पर मंगलवार को 50 लोगों के एक समूह ने आने वाली फिल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ के गाने पर नृत्य किया। एक बयान के अनुसार, “हावड़ा ब्रिज की वर्षगांठ के अवसर पर आज सुबह 50 नर्तकों ने हावड़ा ब्रिज को शुभकामनाएं देते हुए पर ‘कलकत्ता’ किस’ गाने पर नृत्य किया।”

हुगली नदी पर स्थित 2,150 फीट लंबा और 280 फीट ऊंचा हावड़ा ब्रिज इस समय विश्व का छठवां सबसे लंबा पुल है, जिससे होकर प्रतिदिन एक लाख गाड़ियां गुजरती हैं। आने वाली फिल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ के पोस्टर पर भी हावड़ा ब्रिज की तस्वीर है। बयान में कहा गया, “हावड़ा ब्रिज तीन फरवरी, 1943 को बना था और उस दौरान जापान द्वारा हवाई हमले के डर से इसका उद्घाटन नहीं किया गया। फिल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ उसी दौर के ऊपर पर फिल्माई गई है, जब हावड़ा ब्रिज बना था और फिल्म की टीम अपने तरीके से ब्रिज की वर्षगांठ मनाना चाहती थी। दिबाकर बनर्जी निर्देशित ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ में सुशांत सिंह राजपूत ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म तीन अप्रैल को प्रदर्शित होगी।

प्रादेशिक

इंस्टाग्राम पर फेमस होने चाहत में दोस्त को ही मार दी गोली, नाबालिग समेत दो हिरासत में

Published

on

Loading

कोटा। राजस्थान के कोटा में इंस्टाग्राम पर फेमस होने की चाहत में एक नाबालिग ने अपने दोस्त को ही गोली मार दी। लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा, वारदात में इस्तेमाल अवैध देसी कट्टा और खाली कारतूस को बरामद किया है। फिलहाल, पुलिस हथियार के खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।

कोटा पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि एक मई को महावीर नगर इलाके में कुछ युवक सोशल मीडिया के लिए रील्स बना रहे थे। इसी दौरान देसी कट्टे से गोली चल गई और सीधे इन्हीं में से एक यशवंत नागर को जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया था। वारदात में शामिल नाबालिग ने सोशल मीडिया पर हथियारों की फोटो डाल रखी थी।

आरोपी के साथियों अजय साल्वी और दीपक प्रजापति उर्फ ‘लड्डू शूटर’ को भी कोटा से गिरफ्तार किया गया है। कोटा की एसपी अमृता दूहन ने कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे को अजय साल्वी, दीपक प्रजापति और अन्य ने 1 मई को कम्युनिटी सेंटर के सामने एक चाय की दुकान पर गोली मार दी थी।

एक खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लिया और उसके साथियों अजय साल्वी और दीपक प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया कट्टा भी बरामद कर लिया है।

Continue Reading

Trending