Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

जी-20 : आर्थिक विकास, कर चोरी पर मुख्य जोर

Published

on

Loading

ब्रिस्बेन| ऑस्ट्रेलिया के वित्त मंत्री जोए हॉकी ने शनिवार को कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूती देना, आधारभूत संरचनाओं में निजी निवेश प्रोत्साहित करना और कर चोरी करने वाली बहुर्राष्ट्रीय कंपनियों की धरपकड़ जी-20 का मुख्य एजेंडा होगा। उन्होंने जी-20 के वित्त मंत्रियों की विशेष बैठक में यह बयान दिया।

हॉकी ने कहा कि जी-20 अर्थव्यवस्था और वित्तीय मसलों पर चर्चा के लिए अंतर्राष्ट्रीय एजेंडे को आकार देने के उद्देश्य से शुरू हुआ है और तीन शीर्ष प्राथमिकताएं एजेंडे में हैं।

उन्होंने कहा, “हमने दो प्रतिशत ( अगले पांच साल के लिए) का महात्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया है और हम इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मजबूती से काम करेंगे और इसके लिए एक सकारात्मक योजना भी मौजूद है।”

आधारभूत संरचना के संबंध में हॉकी ने कहा कि जी-20 वित्त मंत्रियों की बैठक में सदस्य देशों ने निजी क्षेत्रों के साथ साझेदारी करते हुए अगले कुछ दशकों में विश्वभर में आधारभूत संरचनाओं की आवश्यकता वाले देशों को धन मुहैया कराने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा, “आधारभूत संरचना से जुड़ी योजना को कई बहुर्राष्ट्रीय संगठनों, विशेषकर विश्व बैंक से व्यापक समर्थन मिला है।”

हॉकी ने कहा कि एक अन्य एजेंडा बहुर्राष्ट्रीय कंपनियों को कर चोरी से रोकना है।

उन्होंने कहा, “ऑर्गनाइजेशन फॉर इकोनोमिक कोऑपरेशन एंड डेवलपमेंट (ओईसीडी) ने इस संबंध में बेहतरीन काम किया है। हम अभी सिर्फ आधे रास्ते तक पहुंचे हैं और हमें उम्मीद है कि तुर्की के नेतृत्व की समाप्ति से पहले हम इसे पूरा कर लेंगे।”

नेशनल

प्रज्वल रेवन्ना JDS से निलंबित, सेक्स स्कैंडल सामने आने के बाद देश से फरार

Published

on

Loading

बेंगलुरु। एचडी देवेगौड़ा के पोते और कर्नाटक की हासन सीट से सांसद प्रज्वल रेवन्ना के देश छोड़कर फरार हो गए हैं। सेक्स स्कैंडल के सामने आने के बाद विरोधी लगातार उनपर सवाल उठा रहे हैं। अब इस मामले में भारी हंगामे को देखते हुए जेडीएस ने प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। जेडीएस की कोर कमिटी की मीटिंग के बाद ये फैसला लिया गया है। इसके साथ ही प्रज्वल रेवान्ना को शो कॉस नोटिस भी भेजा गया है।

कर्नाटक सरकार ने गठित की एसआईटी

कर्नाटक सरकार ने सांसद द्वारा सैकड़ों महिलाओं के कथित यौन उत्पीड़न से जुड़े मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की है। कथित तौर पर सैकड़ों महिलाओं के यौन उत्पीड़न में प्रज्वल रेवन्ना की संलिप्तता वाली कुछ वीडियो क्लिप हाल के दिनों में हासन में सामने आई हैं।

बताया जा रहा है कि बरामद की गई पेन ड्राइव्स में 2800 के आसपास अश्लील ऑडियो-वीडियो क्लिप्स और अश्लील तस्वीरें हैं। सभी क्लिप्स में आवाज़ प्रज्‍वल रेवन्ना की बताई जा रही है। कुछ महिलाओं के साथ ज़ोर-ज़बरदस्ती भी दिख रही है। हालांकि ज़्यादातर महिलाएं जो प्रज्‍वल रेवन्ना की शिकार बनीं, वो विरोध नहीं कर पाईं। ये आरोप भी लग रहे हैं कि इन वीडियो को प्रज्‍वल ने खुद रिकॉर्ड कर महिलाओं को ब्लैकमेल भी किया।

Continue Reading

Trending