Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

जबलपुर में कांग्रेस नेता व साथी की हत्या

Published

on

Loading

जबलपुर में कांग्रेस नेता व साथी की हत्या

जबलपुर | मध्य प्रदेश के जबलपुर में बुधवार रात अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर कांग्रेस नेता राजू मिश्रा और उसके साथी कुक्कू पंजाबी की हत्या कर दी। हत्या की वजह और हत्यारों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राजू मिश्रा और कक्कू पंजाबी बुधवार रात कोतवाली थाना क्षेत्र में बल्देवनाका में सड़क किनारे बात कर रहे थे। तभी मोटरसाइकिल पर सवार चार-पांच लोगों ने उन पर अंधाधुंध गोली चला दी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कोतवाली क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक हरिओम शर्मा ने गुरुवार को आईएएनएस से कहा कि आशंका है कि आरोपी कुक्कू पंजाबी को निशाना बनाने आए होंगे और उसी क्रम में राजू मिश्रा की भी जान चली गई। पंजाबी आपराधिक पृष्ठभूमि का था और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों की जल्द पहचान कर ली जाएगी। हत्या की मूल वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

नेशनल

छत्‍तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में सात नक्सली ढेर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। छत्‍तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में हुई मुठभेड़ में सात नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। इनमें दो महिला नक्सली भी शामिल हैं। गोली लगन से कई अन्य घायल हो गए हैं। सभी सुरक्षाकर्मी सुरक्षित हैं। नारायणपुर पुलिस ने अबूझमाड़ के टेकामेटा इलाके में नक्सलियों के बड़े कैडर को घेर लिया है और मुठभेड़ जारी है। मंगलवार सुबह से ही दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी चल रही है।

नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। हालांकि एसपी प्रभात कुमार ने मारे गए नक्सलियों की संख्या अभी नहीं बताई है। उन्होंने कहा की मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ खत्म होने के बाद ही सही स्थिति का जानकारी लग पाएगी। फिलहाल सुरक्षाकर्मियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र बॉर्डर के टेकामेटा इलाके में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर सोमवार की देर रात जवानों को सर्च ऑपरेशन के लिए निकल गया था। जवान मंगलवार की सुबह जब इस इलाके में पहुंचे तो यहां नक्सलियों ने उन्हें देखते ही फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी नक्सलियों की गोलियों का जवाब दिया। सूत्रों के मताबिक यहां पर नक्सलियों के बड़े कैडर्स मौजूद हैं।

Continue Reading

Trending