Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

क्या आईपीएल खो देगा अपनी दो सर्वश्रेष्ठ टीम?

Published

on

Loading

नई दिल्ली| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत एक तरफ आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की अकस्मात दुर्घटनावश हुई मौत के सदमे में था, तो दूसरी ओर भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने देश के दो शीर्षस्थ क्रिकेट अधिकारियों को खेल आयोजनों से दूर रहने को कह दिया है। ह्यूज की मौत जहां पूरे क्रिकेट जगत को स्तब्ध कर देने वाली थी, वहीं भारत के सर्वोच्च न्यायालय की कड़वी टिप्पणी भारतीय क्रिकेट पर लगे धब्बे की ओर इशारा है।

सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से स्पष्ट हो गया कि विश्व का सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड ‘भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड’ अंदर से सड़ चुका है। इन दोनों ही घटनाओं ने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण में हुए कथित स्पॉट फिक्सिंग एवं सट्टेबाजी मामले की सुनवाई कर रही सर्वोच्च न्यायालय की दो सदस्यीय पीठ द्वारा की गई तीखी टिप्पणियों पर कानूनविद भी विचार-विमर्श करने में जुट गए हैं।

मामले में न्यायालय द्वारा की गई अधिकांश टिप्पणियां बीसीसीआई के निर्वासित चल रहे अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के खिलाफ गंभीर अभियोग के रूप में रहीं। यहां तक कि समाचार चैनलों पर चली बहसों में कुछ विशेषज्ञों ने तो ऐसी टिप्पणियां कीं, जैसे न्यायालय ने फैसला सुना दिया हो और श्रीनिवासन का जाना तय हो चुका हो। सुनवाई के दौरान न्यायालय द्वारा पूछे गए कुछ सवालों पर तो श्रीनिवासन भी कोई संतुष्टिपूर्ण जवाब देने में असमर्थ रहे।

न्यायालय ने श्रीनिवासन की कंपनी इंडिया सीमेंट्स के कुछ वेतनभोगी कर्मचारियों के बीसीसीआई के लिए काम करने पर भी सवाल उठाए। श्रीनिवासन और बीसीसीआई के पास सोमवार को न्यायालय के समक्ष अपने कुछ कर्मचारियों को निर्दोष साबित करने का आखिरी मौका है। एक बात तो स्पष्ट हो चुकी है कि टीम प्रबंधन की खामियों में सुधार करने को लेकर न्यायालय को बोर्ड पर भरोसा नहीं रह गया है। इसलिए न्यायालय ने मुद्गल समिति को ही सजा तय करने की जिम्मेदारी दे दी।

अब देखना यह है कि क्या न्यायालय अपनी इन टिप्पणियों को किसी तार्किक परिणति तक पहुंचाता है? अगर ऐसा होता है तो आईपीएल के अगले संस्करण में दो बेहतरीन टीम हिस्सा नहीं ले सकेंगी और श्रीनिवसान पर अगला बीसीसीआई अध्यक्ष बनने से रोक लग जाएगा। तार्किक दृष्टि से देखा जाए तो आईपीएल की इन दोनों टीम- चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स- के दोषी अधिकारियों को सजा दी जानी चाहिए, न कि पूरी टीम को। अन्यथा आईपीएल के प्रबंधन को दोनों टीम की फ्रेंचाइजी बेचने पर बाध्य करना चाहिए, ताकि उनके खिलाड़ियों को बिना गलती के सजा न भुगतना पड़े।

खेल-कूद

आईपीएल 2024: आज होगी कोलकाता और पंजाब के बीच भिड़ंत, ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा मुकाबला

Published

on

Loading

कोलकाता। आईपीएल के 42वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। 7 मैचों में 5 जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है और वह यहां जीत दर्ज कर प्लेऑफ की अपनी संभावनाएं बढ़ाना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर इस सीजन अब तक सिर्फ 2 मैच जीतने वाली पंजाब किंग्स टूर्नामेंट में अपनी वापसी की कोशिशें करेगी।

मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। यहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली है, उम्मीद यही है कि मुकाबला हाई स्कोरिंग होगा। इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। हेड टू हेड में भी कोलकाता का पलड़ा पंजाब पर हावी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं। 21 में कोलकाता और 11 में पंजाब को जीत मिली।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।

केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

Continue Reading

Trending