Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

कुछ खास था यह विश्वकप

Published

on

विश्व-कप,ऑस्ट्रेलिया,कप्तान-माइकल-क्लार्क,एशियाई,भारत,बांग्लादेश,पाकिस्तान,क्वॉर्टर-फाइनल,महेंद्र-सिंह-धोनी

Loading

अमान जावेद 

क्रिकेट विश्व कप का सफर पूरा हो चुका है। कहीं करोड़ों सपने टूटे तो कहीं परवान चढ़े। देखते ही देखते ऑस्ट्रेलिया ने पांचवीं बार ट्रॉफी कर कब्जा कर वनडे क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम कर ली। फाइनल में भावनाएं जरूर न्यूजीलैंड के साथ थीं लेकिन 22 गज की पट्टी पर जो टीम बेहतर खेली, वह चैम्पियन बनी।न्यूजीलैंड का पहली बार विश्वविजेता बनने का सपना बिखर गया। यह विश्‍व कप कई मायनों में खास कहा जाएगा। गत चैम्पियन भारत के दृष्टिकोण से देखें तो सेमीफाइनल तक की उसकी रेस स्वप्न सरीखी रही लेकिन बेहद मजबूत ऑस्ट्रेलिया के सामने उसकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। इस मैच में खेल से ज्यादा विराट कोहली और अनुष्का शर्मा चर्चा में रहे। मैच में विराट कोहली मात्र 13 गेंदों पर 1 रन बना कर पवेलियन लौट गए। इस विकेट के बाद तो मानो पूरे देश में कयामत आ गई। क्रिकेट प्रशंसकों का विराट से खफा होना तो समझ आता है लेकिन मैच देखने सिडनी पहुंचीं अनुष्का को निशाना बनाया जाना समझ से परे रहा। सोशल मीडिया पर अनुष्का से जुड़े चुटकुलों की बाढ़ आ गई। ऐसा लग रहा था मानो विराट के साथ अनुष्का पिच पर खेलने गई थीं। यह भी नहीं भूलना चाहिए कि विराट अकेले हार के लिए दोषी नहीं थे। टीम में 10 अन्य खिलाड़ी भी खेल रहे थे। वह भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी भी माने जाते हैं। ऐसे में इस तरह की मुखर आलोचना उनका मनोबल तोड़ सकती है।

कुछ विवादास्पद फैसलों को लेकर भी ये विश्व कप याद किया जाएगा। भारत ने बांग्लादेश को नॉकआउट राउंड में बाहर का रास्ता तो दिखा दिया परंतु बांग्लादेशी प्रसंशकों को यह रास नहीं आया। रोहित शर्मा बांग्लादेश के गेंदबाज़ रूबेल हुसैन की फुल टॉस पर कैच हुए लेकिन अंपायर को लगा शायद बॉल बेहद ऊंची हैं और उसे नो बॉल क़रार दिया। रोहित शर्मा नॉटआउट रहे लेकिन रिप्ले में पता चला कि गेंद कमर की ऊंचाई तक थी और नो बॉल नहीं थी। इस बात ने बेहद तूल पकड़ा। यहां तक कि आईसीसी के अध्यक्ष बांग्लादेश के मुस्तफा कमाल ने अम्पायरों की निष्पक्षता पर ही सवाल खड़े कर दिए। इससे भी एक कदम आगे बढ़कर बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने इसी निर्णय को टीम की हार का कारण माना। इसके अलावा पाकिस्तान की क्वार्टर फाइनल में हार के बाद गुस्साई जनता का टीवी सेटों को तोड़ना भी सुर्खियों में रहा।

विश्व कप खत्म होने के साथ उसके फार्मेट को लेकर जरूर आलोचना की जा रही है। कुछ लोग इसे बोरिंग यानी उबाऊ विश्व कप बता रहे हैं। उनकी दलील है कि 49 में से महज पांच मैच ही ऐसे रहे जिनमें क्रिकेट का रोमांच नजर आया। द. अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया सेमीफाइनल इस विश्व कप का सर्वश्रेष्ठ मैच करार दिया जा रहा है। इसके अलावा समूह चरण में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड का मुकाबला भी खासा रोचक रहा। इसी सूची में जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड, स्कॉटलैंड बनाम अफगानिस्तान और इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबलों को गिना जा रहा है। इनके अलावा कोई मैच ऐसा नहीं रहा, जब दर्शक अपने पैसे वसूल कर सके। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया फाइनल मुकाबला भी एकतरफा रहा। एक बार भी नहीं लगा कि दो बराबर की टीमों का मुकाबला हो रहा है। कहीं न कहीं इसे वनडे प्रारूप में बदलाव की जरूरत के रूप में भी समझा जा सकता है।

ये विश्व कप कई दिग्गज खिलाड़ियों की विदाई के रूप में भी जाना जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने जरूर अपनी विदाई को शानदार बना लिया। पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी और मिस्बाह उल हक, श्रीलंका के महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा, न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी अपनी-अपनी टीमों को जीत तो नहीं दिला सके लेकिन अपने देश का प्रतिनिधिव करना भी कम महत्वपूर्ण नहीं रहा। बहुत हद तक महेंद्र सिंह धोनी का भी यह आखिरी विश्वकप था। अगर भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें तो टीम इंडिया ने लगातार 7 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, साथ ही लगातार 11 विश्व कप मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड भी दर्ज किया। इसमें चार मैच पिछले विश्व कप के भी शामिल रहे। भारत ने टूर्नामेंट के अपने सभी 7 मैचों में किसी भी टीम को 50 ओवर नहीं खेलने दिया व सभी टीमों को ऑलआउट करने का रिकॉर्ड बनाया। पहली बार विश्व कप क्वॉर्टर फाइनल में चार एशियाई टीमें पहुंचने में सफल रहीं। भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका सभी क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे लेकिन सिर्फ टीम इंडिया ही सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल हुई। फिलहाल अब टीमों के लिए वक्त है अपनी कमियों को सुधारने का। जो टीम आज से नई रणनीति के साथ तैयारियों में जुटेगी वहीं अपने कल को सुनहरा बना पाएगी।

खेल-कूद

आईपीएल 2024: आज होगी कोलकाता और पंजाब के बीच भिड़ंत, ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा मुकाबला

Published

on

Loading

कोलकाता। आईपीएल के 42वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। 7 मैचों में 5 जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है और वह यहां जीत दर्ज कर प्लेऑफ की अपनी संभावनाएं बढ़ाना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर इस सीजन अब तक सिर्फ 2 मैच जीतने वाली पंजाब किंग्स टूर्नामेंट में अपनी वापसी की कोशिशें करेगी।

मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। यहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली है, उम्मीद यही है कि मुकाबला हाई स्कोरिंग होगा। इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। हेड टू हेड में भी कोलकाता का पलड़ा पंजाब पर हावी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं। 21 में कोलकाता और 11 में पंजाब को जीत मिली।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।

केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

Continue Reading

Trending