Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

कांग्रेस का दावा, राहुल की रैली में यूपी से पहुंचे 2 लाख कार्यकर्ता

Published

on

congress rally

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने सोमवार को दावा किया कि दिल्ली में रविवार को हुई राहुल गांधी की किसान रैली में यूपी से करीब 2 लाख कार्यकर्ताओं ने शिरकत की और समूचे देश से 5 लाख से अधिक किसानों ने रैली में पहुंचकर यह जता दिया कि वे केंद्र सरकार की नीतियों से खुश नहीं हैं।

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष ललितेशपति त्रिपाठी ने कहा कि यूपी में खोई हुई जमीन तलाशने में जुटी कांग्रेस की प्रदेश इकाई दिल्ली की कामयाब किसान रैली को अपने लिए ‘संजीवनी’ के तौर पर देख रही है। उन्होंने कहा कि राहुल के नेतृत्व में पार्टी मजबूती से आगे बढ़ रही है। किसान रैली में प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, उससे विरोधी घबरा गए हैं। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि यूपी से करीब 2 लाख कार्यकर्ताओं ने इस रैली में हिस्सा लिया।

मिर्जापुर जिले के मड़िहान विधानसभा क्षेत्र से विधायक त्रिपाठी ने कहा कि दिल्ली रैली में पश्चिमी उप्र से ज्यादा तादाद में लोग पहुंचे थे, जबकि पूर्वाचल और बुंदेलखंड से अपेक्षाकृत कम लोग पहुंचे, लेकिन कुल मिलाकर कार्यकर्ताओं ने जिस तरह का उत्साह दिखाया है, उससे संगठन के भीतर एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता किसानों को केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण विधेयक की खामियां बताने के लिए पिछले एक महीने से जिला, ब्लॉक एवं गांव स्तर पर लगे हुए हैं। वे घर-घर जाकर किसानों को बता रहे हैं कि उनकी जमीन पर मोदी सरकार की ‘कुदृष्टि’ लगी हुई है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी के प्रपौत्र ललितेशपति ने कहा कि मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियां ही उसके लिए आत्मघाती साबित होंगी। कांग्रेस के कार्यकर्ता भूमि अधिग्रहण विधेयक की सच्चाई बताने के लिए सड़क पर उतर चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह का रोष किसानों के भीतर दिखाई दे रहा है, उससे यह तय है कि किसान मोदी सरकार के इस विधेयक के खिलाफ सड़कों पर उतरने का मन बना चुके हैं। जिस तरह का माहौल रविवार को दिल्ली में दिखाई दिया, वह मोदी सरकार के बुरे दिन आने के संकेत हैं।

प्रादेशिक

गुजरात बोर्ड परीक्षा में टॉपर रही छात्रा की ब्रेन हैमरेज से मौत, आए थे 99.70 फीसदी अंक

Published

on

Loading

अहमदाबाद। गुजरात बोर्ड की टॉपर हीर घेटिया की ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई है। 11 मई को गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) के नतीजे आए थे। हीर इसके टॉपर्स में से एक थी। उसके 99.70 फीसदी अंक आये थे। मैथ्स में उसके 100 में से 100 नंबर थे। उसे ब्रेन हैमरेज हुआ था। बीते महीने राजकोट के प्राइवेट अस्पताल में उसका ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। वो घर चली गई, लेकिन क़रीब एक हफ़्ते पहले उसे सांस लेने में फिर दिक़्क़त होने लगी और दिल में भी हल्का दर्द होने लगा।

इसके बाद उसे अस्पताल में ICU में भर्ती कराया गया था। हाॅस्पिटल में एमआरआई कराने पर सामने आया कि हीर के दिमाग का 80 से 90 प्रतिशत हिस्सा काम नहीं कर रहा था। इसके बाद हीर को सीसीयू में भर्ती कराया गया। हालांकि डाॅक्टरों की लाख कोशिशों के बाद ही उसे बचाया नहीं जा सका और 15 मई को हीर ने दम तोड़ दिया। हीर की मौत के बाद परिवार ने मिसाल पेश करते हुए उसकी आंखों और शरीर को डोनेट करने का फैसला किया।

हीर के पिता ने कहा, “हीर एक डॉक्टर बनना चाहती थी। हमने उसका शरीर दान कर दिया ताकि भले ही वह डॉक्टर न बन सके लेकिन दूसरों की जान बचाने में मदद कर सकेगी।

Continue Reading

Trending