Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

कर्नाटक रेल हादसे में 2 मरे

Published

on

Loading

बेंगलुरू | सिकंदराबाद-बांद्रा (मुंबई) दुरांतो एक्सप्रेस की नौ बोगियां शुक्रवार देर रात उत्तरी कर्नाटक के पास पटरी से उतर गईं। इस हादसे में दो महिला यात्रियों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। मध्य रेलवे के सोलापुर प्रखंड के अतिरिक्त प्रबंधक के. मधुसूदन ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब रेलगाड़ी सुबह लगभग 2.42 बजे वाडी और कलबुर्गी के बीच मारतुर स्टेशन से गुजर रही थी। जिस समय घटना हुई, उस वक्त दुरांतो एक्सप्रेस की रफ्तार 110 किलोमीटर थी।

मधुसूदन ने कहा, “रेलगाड़ी की पहली सात बोगियां को सुरक्षित गुजर गईं, लेकिन एक पैंट्री कार सहित नौ बोगियां (एचए1, ए1, ए2, ए3, बी6, बी7, बी8, बी9) पटरी से उतर गईं। बाद की चार बोगियां रेल पटरी पर फंस गईं। इस हादसे से पहले हैदराबाद-मुंबई एक्सप्रेस इसी रास्ते से सुरक्षित रूप से गुजरी। वैसे इस इलाके में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है।

मधुसूदन ने कहा, “हादसे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। रेल आयुक्त द्वारा जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हादसे के कारण क्षतिग्रस्त रेल पटरी की मरम्मत कर दी गई है, ताकि यातायात सुचारु हो सके।”

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, “दुरांतो हादसे से दुखी हूं। जांच के आदेश दे दिए गए हैं। तत्काल चिकित्सा राहत और अन्य सहायता पहुंचा दी गई है। रेलवे बोर्ड के प्रमुख को घटनास्थल पर जाने के लिए कहा गया है।”

हादसे में घायल लोगों में भारतीय नौसेना कैडेट (अब्दुल अशरफ गफ्फार, 21), मानिक रेड्डी (62), यादम्मा रेड्डी (55), श्रीकांत काशीनाथ (24), रामाकृष्णन सुब्बा रेड्डी (40), राजीव रामचंद्रन (30), लक्ष्मी (50) और भास्कर बी. नरसिंग (45) शामिल हैं। नौसेना कैडेट ने इस हादसे में अपना एक पैर भी गंवा दिया है।

कर्नाटक रेल हादसे में सबसे अधिक नुकसान बी8 बोगी को हुआ है। इसी बोगी में दो महिलाओं की मौत हुई और यात्री घायल हुए हैं। कई यात्री इस हादसे से सदमे में हैं और इस हादसे के बारे में बता पाने में असमर्थ हैं।

प्रबंधक ने कहा, “फंसे हुए यात्रियों को निकाल लिया गया है और उन्हें मुंबई के लिए एक विशेष रेलगाड़ी में भेज दिया गया, जबकि घायलों को कलबुर्गी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

प्रादेशिक

बिहार के भागलपुर में भोजपुरी एक्ट्रेस का फंदे से लटकता मिला शव, वाट्सएप पर लगाया था ऐसा स्टेटस

Published

on

Loading

भागलपुर। बिहार के भागलपुर में भोजपुरी एक्ट्रेस अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडेय की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई मरने से पहले अमृता पांडे ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा है कि दो नाव पर सवार है उसकी जिंदगी…हमने अपनी नाव डूबा कर उसकी राह को आसान कर दिया। अमृता के इस स्टेटस से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने सुसाइड किया है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा।

परिवार वालों ने बताया कि करीब 3.30 बजे अमृता की बहन उसके कमरे में गई। वहां वह फंदे से लटकी हुई थी। आनन फानन में उसके फंदे से चाकू से काट​कर तत्काल परिवार वाले स्थानीय निजी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां उसे मृत बता दिया गया। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात उन लोगों ने काफी मस्ती की थी। फिर अचानक से क्या हुआ। किसी को समझ नहीं आ रहा। परिजनों ने बताया कि अमृता की शादी 2022 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी चंद्रमणि झांगड़ के साथ हुई थी। वे मुंबई में एनिमेशन इंजीनियर हैं। अब तक उन लोगों को बच्चे नहीं हैं।

अमृता ने मशहूर भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव समेत कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है. साथ ही कई सीरियल, वेब सीरज और विज्ञापन में भी काम किया है। बहन के मुताबिक, अमृता कैरियर को लेकर काफी परेशान रहती थी। वह काफी डिप्रेशन में थी। इस वजह से वह इलाज भी करा रही थी। अमृता भोजपुरी फिल्मों के अलावा कुछ वेब सीरीज में काम में रही थी. हाल ही में अमृता की हॉरर वेब सीरीज प्रतिशोध का पहला भाग रीलिज हुआ है।

Continue Reading

Trending