Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

कमाई बॉक्स ऑफिस पर सफलता के अनुपात पर निर्भर : रिचा चड्ढा

Published

on

Loading

 

फिल्म उद्योग में लिग असमानता पर कई बार विवाद हुआ है और असमान वेतन इस बहस का विषय बनता जा रहा है।

अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने  कहा, “ये काफी आसान है और ये सब इस बात पर निर्भर करता है कि एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितने टिकट बेच पाती है। इसका लिंग के साथ कोई लेनादेना नहीं है..अगर दो लोग अपने काम के मामले में बराबर हैं और फिर अभिनेता की कमाई ज्यादा होती है तो ये बेवकूफी की बात है..। अगर आपकी मेहनत फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिलाती है तो आपकी कमाई भी बराबर ही होनी चाहिए।”

फिल्म ‘मसान’ में रिचा के अभिनय की काफी तारीफ की गई है और उन्होंने इस बात पर जोर डाला है कि वह शाहरुख खान और सलमान खान जैसे सुपरस्टार के साथ अपनी कमाई की तुलना नहीं कर सकतीं।

उन्होंने कहा, “मैं अपनी तुलना शाहरुख खान और सलमान खान से नहीं कर सकती हूं, वे करोड़ों की लागत वाली फिल्म करते हैं और वे फिल्म उद्योग में इस तरह का काम कर सकते हैं, इसलिए ज्यादा पैसे के हकदार हैं।”

वैसे तो रिचा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में आई फिल्म ‘ओय लकी लकी ओय’ से की, लेकिन उनके अभिनय को नई पहचान फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘गोलियों की रास लीला राम-लीला’ से मिली।

उनका कहना है कि पहले के जमाने से ही फिल्म उद्योग में महिलाओं का किरदार काफी सशक्त रहा है फिर चाहे वह स्मिता पाटिल की ‘भूमिका’ हो, शबाना आजमी की ‘अंकुर’ हो, रेखा की ‘उमराव जान’ हो या फिर माधुरी दिक्षित और श्रीदेवी की फिल्में हों। सभी ने अपने आप को आगे बढ़ाया है और ये युवा अभिनेत्रियां उनकी विरासत को आगे ले जा रही हैं।”

रिचा चड्ढा ‘मसान’ के बाद अब अपनी अगली फिल्म ‘कैबरे’ तथा ‘और देवदास’ के लिए तैयारी कर रही हैं।

 

मनोरंजन

धर्मेंद्र को आधी रात हुआ अफसोस, लिखा- काश मां-बाप को और वक्त दिया होता

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और ही-मैन धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और थॉट्स इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर शेयर करते रहते हैं। अब धर्मेंद्र ने अपने पिता के साथ वाली एक फोटो पोस्ट की है और इसके साथ ही अपने दिल में उठ रही टीस के बारे में बताया।

तस्वीर में वो, उनके पिता और सनी देओल नजर आ रहे हैं। तस्वीर में पिता किशन सिंह छड़ी पकड़े हुए कुर्सी पर बैठे हुए हैं और उनके दोनों ओर धर्मेंद्र और सनी बैठे हैं। तस्वीर के साथ धर्मेंद्र ने लिखा काश! मां बाप को और वक्त दिया होता! एक्टर ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन के साथ एक तस्वीर भी शेयर की: “दोस्तों, आपकी शुभकामनाओं और उनके आशीर्वाद से मैं अपनी खेती बाड़ी में बिजी हो गया।

आप सभी को प्यार… यह प्यारा ट्रैक्टर राजकोट के एक प्यारे फैन और दोस्त की ओर से गिफ्ट है… इस साल आप मुझे श्रीराम राघवन की एक खूबसूरत फिल्म इक्कीस में देखेंगे। बॉलीवुड के “ही-मैन” के नाम से मशहूर धर्मेंद्र ने छह दशक से ज्यादा लंबे करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्हें पिछली बार शाहिद कपूर और कृति सैनन-स्टारर ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था। एक्टर जल्द ही श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ में दिखाई देंगे, जिसमें अगस्त्य नंदा भी हैं।

Continue Reading

Trending