Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र सरकार ने नेपाल भेजी 842 ट्रक राहत सामग्री

Published

on

लखनऊ,उत्तर प्रदेश,मुख्यमंत्री अखिलेश यादव,भूकंप,चावल, दाल, आटा, आलू, प्याज, नमक, बिस्किट

Loading

लखनऊ | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर नेपाल में भूकंप पीड़ितों को राहत पहुंचाने का कार्य और तेज कर दिया है। भूकंप पीड़ितों की जरूरतों को देखते हुए टेंट, गद्दे, तिरपाल, कंबल, जल शुद्घिकरण दवाइयां, स्वच्छता किट, बर्तन आदि नेपाल भेजे जा रहे हैं। राज्य सरकार के आधिकारिक बयान के मुताबिक, अब तक 842 ट्रक राहत सामग्री नेपाल भेजी जा चुकी है।

बयान के मुताबिक, नेपाल में आए भूकंप के मद्देनजर राहत सामग्री के रूप में अब तक सोनौली इंडो-नेपाल बॉर्डर होते हुए कुल 842 ट्रक राहत सामग्री नेपाल भेजी गई है, जिसमें से 536 ट्रकों में खाद्य सामग्री (चावल, दाल, आटा, आलू, प्याज, नमक, बिस्किट, ड्राई फूड, मैगी, नूडल्स इत्यादि), 93 ट्रकों में मिनरल वाटर, 23 ट्रक दवाइयां और चिकित्सीय सामग्री, 95 ट्रकों में कंबल, तिरपाल, टेंट, चार ट्रकों में बर्तन, पांच ट्रकों में गद्दे, 83 ट्रकों में ट्रांसफॉर्मर और इलेक्ट्रिकल उपकरण भेजे जा चुके हैं।

बयान के अनुसार, 57,160 कंबल, 47,274 तिरपाल और प्लास्टिक शीट्स, 3,583 तौलिये, 4,250 चटाई, 2,931 टॉर्च, 1,316 सोलर लालटेन तथा 10 क्विंटल रस्सियां भी भेजी गई हैं। राहत कार्य में लगी परिवहन निगम की सभी 215 बसें वापस आ चुकी हैं। लगभग 20,643 भूकंप पीड़ित विभिन्न साधनों की मदद से अपने अपने घरों को लौट चुके हैं।

प्रादेशिक

इस्कॉन के चेयरमैन गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का निधन, देहरादून के अस्‍पताल में थे भर्ती

Published

on

Loading

देहरादून। इस्‍कॉन इंडिया की गवर्निंग काउंसिल के अध्‍यक्ष गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का रविवार को निधन हो गया। हृदय संबंधी बीमारी के चलते उन्‍हें तीन दिन पहले देहरादून के सिनर्जी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्‍होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से भक्तों में शोक की लहर है।

इस्कॉन मंदिर के डायरेक्टर कम्युनिकेशन इंडिया बृजनंदन दास ने बताया कि 5 मई को शाम 4 बजे नई दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित मंदिर में दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज दो मई को दूधली स्थित मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां वह अचानक फिसलकर गिर गए थे। इससे उन्हें चोट लगी थी। उनका तीन दिनों से सिनर्जी अस्पताल में इलाज चल रहा था। भक्त उनके आखिरी दर्शन दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में कर सकेंगे। सोमवार को उनकी देह को वृंदावन ले जाया जाएगा। इसका समय अभी तय नहीं हुआ है।

 

Continue Reading

Trending