Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

उप्र : 16 जिलों से विदा होंगी पुरानी ईवीएम

Published

on

Loading

हमीरपुर| उत्तर प्रदेश के निर्वाचन कार्यालयों में रखीं 1989-90 मॉडल की ईवीएम मशीनें कंपनी को सौंपने का फैसला प्रशासन ने लिया है। बुंदेलखंड के महोबा, हमीरपुर और झांसी सहित प्रदेश के 16 जनपदों के जिला निर्वाचन कार्यालयों के गोदामों में वर्ष 1989-90 मॉडल की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) सौंपने की कवायद शुरू कर दी गई है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश ने बीईएल कंपनी की हजारों ईवीएम मशीनें कंपनी को तत्काल सौंपने की हरी झंडी दी है। हमीरपुर की जिलाधिकारी संध्या तिवारी ने ईवीएम प्रभारी एवं लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता टी. एम. फारुखी को चिट्ठी लिखकर बीईएल कंपनी (उत्तराखंड) की ईवीएम नंबरों की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक, निर्वाचन आयोग ने पुराने मॉडल की सभी ईवीएम कंपनी को सौंपने के लिए निर्देश जारी किए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अतीक अहमद सिद्दिकी ने झांसी, जालौन, हमीरपुर, महोबा, आगरा, मैनपुरी, बदायूं, कुशीनगर, देवरिया, हरदोई, गोंडा, अलीगढ़, शाहजहांपुर, संतकबीरनगर, सीतापुर व लखनऊ के आला अधिकारियों को पत्र लिखकर 1989-90 मॉडल की ईवीएम बीईएल को सौंपने का आदेश दिया है।

आयोग के सूत्रों के मुताबिक, आगरा में एक ईवीएम (सीयू) कंपनी को वापस भेजी जाएगी, जबकि मैनपुरी में बीयू-2, सीयू-5, महोबा में बीयू-42, सीयू- 51, बदायूं में बीयू-59, कुशीनगर में बीयू-9, सीयू-16, देवरिया में बीयू-1, सीयू-25, जालौन में बीयू-111, सीयू-60, हरदोई में बीयू-27, सीयू-34 और गोंडा में बीयू-1 और सीयू-11 बीईएल कंपनी को वापस सौंपी जाएगी। इसके अलावा हमीरपुर जिले के निर्वाचन कार्यालय के गोदाम में रखीं बीयू-198 व सीयू-238 कंपनी को भेजी जाएंगी।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, इन जनपदों के अलावा अलीगढ़, हमीरपुर, शाहजहांपुर, संतकबीरनगर, झांसी, सीतापुर व लखनऊ में इस तरह की मॉडल की बड़ी तादाद में ईवीएम गोदाम में रखी है जो अपने करीबी जनपदों से कम तादाद में रखी ईवीएम को ट्रक के जरिए कंपनी के पास वापस भिजवाएंगे।

 

Ein auslöser dafür war der übergang vom konventionellen pflanzenbau zum ökologischen Lesen Sie den Artikel landbau

उत्तर प्रदेश

कन्नौज में बोले सीएम योगी- उत्तर प्रदेश की 80 में से 80 सीटों पर कमल का फूल खिलाएंगे

Published

on

Loading

कन्नौज। देश में तीन चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं। चौथे चरण में सोमवार को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए सभी पार्टियां जी जान से चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं। इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पूरे देश और इस राज्य की जनता ने अपना मन बना लिया है। हम उत्तर प्रदेश की 80 में से 80 सीटों पर कमल का फूल खिलाएंगे और उसकी माला बनाकर माननीय प्रधानमंत्री के गले में पहनाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने देश में 400 से भी ऊपर सीटें जीतने का दावा किया।

उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि ये नया भारत केवल बोलता ही नहीं है करके दिखाता है। भाजपा ने कहा था कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे। तब समाजवादी पार्टी के लोग रामभक्तों पर गोलियां चलाते थे। बोलते थे परिंदा भी पर नहीं मार सकता लेकिन हमने आज मंदिर वहीं बनाकर दिखाया है। 500 सालों बाद इस वर्ष पहली बार प्रभु श्री राम ने अयोध्या की इस पावन धरती पर होली भी खेली और अपना जन्मदिन भी मनाया है। पहली बार भगवान राम का सूर्य तिलक भी हुआ है। ये अद्भुत घटनाएं भारत में कभी-कभी होती है और हम सौभाग्यशाली है जो इन घटनाओं को अपनी आंखों के सामने होते हुए देख रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वे कन्नौज से चुनाव इसलिए लड़ रहे हैं कि इंडी गठबंधन को यहां प्रत्याशी नहीं मिल रहा था। सपा अध्यक्ष कह रहे हैं कि सेवा करना चाहता हूं। जब मौका था, तब कन्नौज के इत्र में बदबू फैलाने का काम कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अखिलेश से कन्नौज के लड़ने का कारण बताया। सीएम योगी ने कहा, उम्मीदवार ढूंढे नहीं मिल रहे थे, तो उन्होंने खुद दांव आजमा लिया। पहले को टिकट दिया, फिर उसका टिकट काट दिया, दूसरे को दिया तो वह मैदान छोड़कर भाग गया। तीसरे की घोषणा की तो वह मना कर दिया। जब कोई नहीं मिला तो खुद लड़ने चले आए।

योगी ने कहा, जब मौका मिला तब बदबू फैला रहे थे। हर दूसरे दिन यूपी में दंगा कराते थे। इनके शासन में बेटियों-व्यापारियों की सुरक्षा से खिलवाड़ होता था। गरीबों के हकों पर डकैती पड़ती थी। मुख्यमंत्री आवास बुलाकर दंगाइयों का महिमामंडन करते थे, लेकिन अब नए भारत का नया उप्र दंगाइयों व कर्फ्यू लगाने वालों से कैसे निपटता है, यह आप भी देख रहे होंगे। सीएम योगी ने कहा कि नए भारत में सुरक्षा, गरीब कल्याण, विकास, विरासत और आस्था का सम्मान है। सपा रामभक्तों पर गोली चलाती थी, आतंकियों के मुकदमे वापस लेती थी और भाजपा राम मंदिर बनवाती है। आपने वोट देकर भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली व लखनऊ सरकार को चुना है, इसलिए आपके योगदान की बदौलत अयोध्या में 500 वर्ष के बाद भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है।

Continue Reading

Trending