Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर में 4 करोड़ की अफीम बरामद, चार तस्कर भी गिरफ्तार

Published

on

शाहजहांपुर

Loading

शाहजहांपुर। उप्र की शाहजहांपुर पुलिस ने 4 करोड़ रुपये कीमत की अफीम बरामद की है। पुलिस ने चार अफीम तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों के पास से चार किलोग्राम फाइन क्वालिटी की अफीम बरामद हुई है। तस्कर सस्ते दामों पर अफीम खरीदकर उसे ट्रक ड्राइवरों और सड़क किनारे आसपास के ढाबों पर महंगे दामों पर बेचते थे। फिलहाल पुलिस ने पूछताछ करने के बाद सभी को जेल भेज दिया है।

यह  भी पढ़ें

विद्युत सखी योजना से उप्र में रोशन हो रही महिलाओं की जिंदगी

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे प्रदेश के बस अड्डे

मिली जानकारी के मुताबिक थाना कटरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके के नहर की पुलिया के पास नेशनल हाईवे किनारे कुछ अफीम तस्कर मौजूद है और उसकी बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं।

जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके चार अफीम तस्कर विजय, मोहित, सुनील और राकेश को गिरफ्तार किया है। विजय और मोहित शाहजहांपुर का और सुनील और राकेश बरेली क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनके बैग की तलाशी लेने पर इनके पास से चार किलोग्राम फाइन क्वालिटी की अफीम बरामद हुई है। बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 4 करोड़ रुपये आंकी गई है।

पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए लोग  बरेली से अफीम की खेती करने वाले लोगों से सस्ते दामों पर अफीम खरीद लेते थे और बाद में इसे ट्रक ड्राइवरों और सड़क किनारे ढाबों पर महंगे दामों पर आसपास के जिलों में बेचते थे। फिलहाल पुलिस ने चारों तस्करों से कड़ी पूछताछ करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया है और इनके पूरे नेटवर्क की तलाश करने में जुट गई है।

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद में रिटायर्ड जवान ने बेटी के दोस्त की गोली मारकर की हत्या, पुलिस पूछताछ में कही ये बात

Published

on

Loading

गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद में एक इंजीनियरिंग के छात्र की एक शख्स ने गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक, ये छात्र एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में था। लड़की के पिता ने छात्र को पांच गोलियां मारीं।

मामला जिले के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके का है। पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) विवेक चंद्र यादव ने कहा, ‘बीटेक छात्र विपुल (25) की एक रिटायर्ड सुरक्षाकर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना शुक्रवार सुबह क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र के एक फ्लैट में हुई।’

आरोपी राजेश कुमार सिंह बीएसएफ से रिटायर्ड है और वर्तमान में एक निजी सुरक्षा फर्म में कार्यरत है। अधिकारी ने कहा, ‘विपुल कथित तौर पर आरोपी की बेटी के साथ रिश्ते में था।’ अधिकारी ने कहा, ‘आरोपी रात में फ्लैट पर पहुंचा। विपुल के साथ उसकी बहस हुई जिसके बाद उसने विपुल को पांच गोलियां मार दीं।’

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी विपुल के साथ अपनी बेटी के रिश्ते के खिलाफ था।

Continue Reading

Trending