Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

इफको आंवला इकाई ने पौधरोपण कर फैलाई जागरुकता

Published

on

IIfco

Loading

आंवला। इफको आंवला इकाई में वन महोत्सव अभियान के तीसरे दिन बड़ी संख्या में पौधरोपण किया गया। इस दौरान सिक्योरिटी विभाग के वॉलीवाल ग्राउंड, इफको संयत्र के तकनीकी भवन, फायर एंड सेफ्टी के एच-ब्लाक, वर्कशॉप, कैंटीन, स्टोर, आईटी उद्यान, ओपन एयर थियेटर और हॉस्पिटल परिसर, बाल वाटिका, सहित अन्य स्थानों पर करीब 700 पौधे लगाए गए।

सप्ताह भर तक चलने वाले इस अभियान में छायादार, सुंगधित और फलदार पौधे लगाए जा रहे हैं जिसमें जामुन, अमरूद, आंवला, चम्पा, पारिजात, अर्जुन, अमलताश सहित कई किस्मों के पौधे शामिल किए गए हैं।DSC_3719

आंवला इकाई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार माहेश्वरी ने सर्वप्रथम अर्जुन का पौधा लगाकर लोगों को पौधरोपण के प्रति जागरुक किया। इस अवसर पर इकाई प्रमुख अनिल कुमार माहेश्वरी ने इफको कर्मियों से संयत्र और पॉल पोथन नगर में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने की अपील की।

इकाई प्रमुख अनिल कुमार माहेश्वरी ने बताया कि बीते वर्ष 5000 से ज्यादा पौधे इफको की आंवला इकाई में लगाए गए थे। वन महोत्सव अभियान के अंर्तगत पौधरोपण कार्यक्रम में करीब 3000 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य है। इफको के हार्टीकल्चर विभाग के एसपी चैIधरी, एसएस यदुवंशी और पर्यावरण विभाग के श्याम चन्द्र पाण्डेय को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बड़े स्तर पर चल रहे पौधरोपण कार्यक्रम में शुक्रवार को महाप्रबंधक जीके गौतम, एके चतुर्वेदी, महाप्रबंधक आरके श्रीवास्तव, अतुल गर्ग, महमूद आलम, एनपी राव, सुकुमार चंद्र भुनिया, सिविल विभाग के सुभाष चन्द्र, पीएन शाह, एके शुक्ला, राम सिंह, हरीश रावत, कैप्टन अरुन सांमत और कर्नल आरएस मारवाह, आरडी यादव सहित वरिष्ठ इफको अधिकरियों ने हिस्सा लिया।

उत्तराखंड

चारधाम यात्रा में 31 मई तक VIP दर्शन पर रोक, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 19 मई तक बंद

Published

on

Loading

हरिद्वार। अगर आप भी चारधाम यात्रा पर जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काफी अहम है। चारधाम यात्रा में VIP दर्शन व्यवस्था पर रोक लगा दी गई है। लोग 31 मई तक VIP सिस्टम के तहत दर्शन नहीं कर पाएंगे। वहीं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी 19 मई तक बंद रहेंगे। खराब मौसम और श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

चार धाम यात्रा 10 मई को शुरू हुई थी। छह दिन में ही देश-विदेश के 3,34,732 श्रद्धालु इनके दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं। उत्तराखंड सरकार ने यात्रा के लिए 25 अप्रैल से चारधामों के लिए पंजीकरण शुरू किया और गुरुवार तक 27 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पंजीकरण हो गए।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पत्र जारी कर 31 मई तक वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी है। यह भी कहा है कि धामों में सुगम दर्शन के लिए सरकार ने श्रद्धालुओं का पंजीकरण अनिवार्य किया है। अब दर्शन उसी दिन होंगे जिस तिथि का पंजीकरण किया गया है। इससे पहले 30 अप्रैल को राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर 25 मई तक वीआईपी दर्शन की व्यवस्था पर रोके जाने का आदेश दिया था।

50 मीटर में रील्स बनाने पर प्रतिबंध

उत्तराखंड सरकार ने भीड़ प्रबंधन की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इसमें 50 मीटर के दायरे में चारों धामों के मंदिर के परिसर में रील्स बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया लाइव आदि पर भी रोक लगा दी गई है। सरकार ने कहा है कि कुछ यात्रियों द्वारा मंदिर परिसर में वीडियो एवं रील बनायी जाती है और उन्हें देखने के लिए एक स्थान पर भीड़ एकत्रित हो जाती है जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन करने में असुविधा होती है ।

Continue Reading

Trending