Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

आर्थिक एवं वित्तीणय जागरूकता के लिए काम करती है एवोक इण्डिया

Published

on

एवोक इण्डिया फाउण्डेशन संगठन, आर्थिक एवं वित्तीिय जागरूकता, आइआइएम

Loading

लखनऊ। एवोक इण्डिया फाउण्डेशन संगठन के प्रथम आर्थिक शिक्षा फोरम ने लखनऊ के गोमती नगर में सलाहकार बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की आधारभूत कार्यसूची के अन्तर्गत समाज की वित्तीय शिक्षा एवं समाज पर उसके प्रभाव के आंकलन का ज्ञान दिया गया तथा उनका प्रमुख केन्द्र समाज मे निचले स्तर पर पड़ने वाले प्रभाव पर था। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रोफेसर चक्रवर्ती, जीबी पटनायक तथा अन्य गणमान्‍य जनों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

एवोक इण्डिया फाउण्डेशन संगठन, आर्थिक एवं वित्तीिय जागरूकता,  आइआइएम

आइआइएम के प्रोफेसर चक्रवर्ती ने समाज की वित्तीय साक्षरता की आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला। उनके द्वारा एक ऐसी योजना प्रकाशित की गई जिसके अन्तर्गत समाज का प्रत्येक वर्ग लाभान्वित हो सके।

उनके अनुसार यह वित्तीय साक्षरता योजना समाज के मध्यम तथा निम्नवर्ग के लिए अत्यन्त आवश्यक है क्योंकि उच्चवर्ग तो आर्थिक हानि सहन कर सकता है परन्तु निम्न वर्गीय निरक्षर वर्ग के लिए यह चिन्ताजनक है।

उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति के जीवन के हर पड़ाव पर बचत और निवेश की आदतों को विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने यह भी कहा-प्रधानमंत्री जन धन योजना, बीमा सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना इत्यादि वित्तीय समावेशों में ऐतिहासिक कदम है।

इन सबके पूर्ण लाभ हेतु एक बुनियादी वित्तीय साक्षरता का विकास और उसका क्रियान्वयन अति आवश्यक है। समाज के हर व्यक्ति को आर्थिक रुप से साक्षर बनाने हेतु प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।

समापन टिप्पणी में समाज के वित्तीय सशक्तिकरण के लिए नेतृत्व करने पर जोर दिया गया। वर्ष 2017, के लिए पंचसूची कार्यान्वयन योजना बनाई गई जिसमें-

  1. कार्यान्वयन साक्षरता को विभिन्न स्तरों पर वित्तीय साक्षरता के साथ समायोजित करना।
  2. एक वित्तीय साक्षरता कोन्वक्लेव 1000 शहरी या ग्रामीण गरीबों के लिए एक तिमाही में छूने के परियोजना
  3. गुणात्मक और मात्रात्मक प्रयासों के प्रभावों का मूल्यांकन
  4. स्नातक स्तर युवाओं की वित्तीय शिक्षा पर व अनिवार्य कौशल कार्य पर जोर देना।

 

इस कार्यक्रम 2017-18 के गतिविधि के अन्तर्गत एनजीओ द्वारा मुख्य रुप से शहरी तथा ग्रामीण तबके के लोगो में वित्तीय जागरुकता प्रदान करना उनका मूल उद्देश्य था। बोर्ड के चेयरमैन प्रोफेसर एस. चक्रवर्ती जो कि आईआईएम लखनऊ के डीन रह चुके है उन्होने एक बुद्धिशीलता अधिवेशन आयोजित किया।

कार्यक्रम में जीबी पटनायक (पूर्व प्रशासानिक अधिकारी) वीपी साही, (एमएटी बिजनेस स्कूल के भूतपूर्व निर्देशक). श्रीमती अपर्णा अवस्थी (डीजीएम एसबीआई), डॉ0 सुभाष चन्द्रा (सिटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन), एसके गर्ग एल्डिको हाउसिग के चेयरमैन, वरुण विद्यार्थी (मानवोदय के संस्थापक श्री ब्योमकेश मेधा फाउण्डेशन के संस्थापक, कर्नल एसएस राय, प्रमिल द्विवेदी, डा. दीप्ति द्विवेदी एवं अनिल तिवारी आदि प्रख्यात हस्तियों ने अपनी सहभागिता प्रदान की।

‘एवोक इण्डिया फाउण्डेशन’ एक ऐसी नागरिक सामाजिक संस्था है जो निरन्तर वित्तीय समावेशन, वित्तीय साक्षरता तथा वित्तीय जागरुकता के विषय में कार्य करती है।

यह संस्था विद्यालय, कॉलेज, समाज, सरकारी तथा अर्द्धसरकारी कार्यालयों तथा व्यक्तिगत रुप से लोगों को आर्थिक व वित्तीय जागरुकता प्रदान करती है। संस्था लोगों को धन प्रबंधन के विषय में समझाती है तथा उचित निर्णय लेने में मदद करती है।

 

Continue Reading

प्रादेशिक

बिहार के भागलपुर में भोजपुरी एक्ट्रेस का फंदे से लटकता मिला शव, वाट्सएप पर लगाया था ऐसा स्टेटस

Published

on

Loading

भागलपुर। बिहार के भागलपुर में भोजपुरी एक्ट्रेस अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडेय की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई मरने से पहले अमृता पांडे ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा है कि दो नाव पर सवार है उसकी जिंदगी…हमने अपनी नाव डूबा कर उसकी राह को आसान कर दिया। अमृता के इस स्टेटस से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने सुसाइड किया है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा।

परिवार वालों ने बताया कि करीब 3.30 बजे अमृता की बहन उसके कमरे में गई। वहां वह फंदे से लटकी हुई थी। आनन फानन में उसके फंदे से चाकू से काट​कर तत्काल परिवार वाले स्थानीय निजी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां उसे मृत बता दिया गया। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात उन लोगों ने काफी मस्ती की थी। फिर अचानक से क्या हुआ। किसी को समझ नहीं आ रहा। परिजनों ने बताया कि अमृता की शादी 2022 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी चंद्रमणि झांगड़ के साथ हुई थी। वे मुंबई में एनिमेशन इंजीनियर हैं। अब तक उन लोगों को बच्चे नहीं हैं।

अमृता ने मशहूर भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव समेत कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है. साथ ही कई सीरियल, वेब सीरज और विज्ञापन में भी काम किया है। बहन के मुताबिक, अमृता कैरियर को लेकर काफी परेशान रहती थी। वह काफी डिप्रेशन में थी। इस वजह से वह इलाज भी करा रही थी। अमृता भोजपुरी फिल्मों के अलावा कुछ वेब सीरीज में काम में रही थी. हाल ही में अमृता की हॉरर वेब सीरीज प्रतिशोध का पहला भाग रीलिज हुआ है।

Continue Reading

Trending