Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आईपीएल-8 : सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन को 7 विकेट से हराया

Published

on

चंडीगढ़, चेन्नई सुपर किंग्स,पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम,इंडियन प्रीमियर लीग,किंग्स इलेवन पंजाब

Loading

चंडीगढ़ | चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में शनिवार को हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के अपने आखिरी लीग मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को सात विकेट से मात दे दी। कसी हुई गेंदबाजी के बल पर पहले किंग्स इलेवन टीम को 130 रनों पर रोकने के बाद सुपर किंग्स ने तीन विकेट खोकर 19 गेंद शेष रहते आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

इस जीत के साथ सुपर किग्स का शीर्ष पर रहते हुए प्लेऑफ में प्रवेश पक्का हो गया, जबकि पिछले वर्ष उप-विजेता रहे किंग्स इलेवन को हार के साथ सबसे निचले पायदान पर रहते हुए टूर्नामेंट से शर्मनाक विदाई लेनी पड़ी। शुरुआती दो ओवरों में अपने दोनों शीर्ष बल्लेबाजों माइकल हसी (1) और ब्रैंडन मैक्लम (6) को सस्ते में गंवाने के बाद फॉफ दू प्लेसिस (55) और सुरेश रैना (नाबाद 41) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 92 रनों की साझेदारी की बदौलत सुपर किंग्स ने लक्ष्य की ओर सधे अंदाज में कदम बढ़ा दिए। 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर रिषि धवन ने प्लेसिस को क्लीन बोल्ड कर उनकी अर्धशतकीय पारी पर विराम लगाया। प्लेसिस ने इस बीच 41 गेंदें खेलीं और पांच चौका तथा एक छक्का लगाया।

प्लेसिस के जाने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (नाबाद 25) ने रैना के साथ नाबाद 32 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। रैना ने 34 गेंदों में चार चौके लगाए, जबकि धौनी ने 16 गेंदों की छोटी सी पारी में दो चौके और दो छक्के जड़े। किंग्स इलेवन की ओर से संदीप शर्मा ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी की और दो ओवरों में नौ रन देकर एक विकेट भी हासिल किया। हालांकि अन्य गेंदबाज टीम के औसत स्कोर का बचाव करने में असफल रहे। इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे किंग्स इलेवन लगातार गिरते विकेटों के बीच वे कभी भी रन गति तेज नहीं कर पाए।

सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे अक्षर पटेल (32) टीम को सर्वोच्च स्कोरर रहे तथा ऋषि धवन (नाबाद 25) के साथ सातवें विकेट के लिए निभाई गई 44 रनों की साझेदारी की बदौलत टीम 100 का आंकड़ा पार कर सकी। अक्षर ने 29 गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाया, जबकि धवन ने 20 गेंदों का सामना कर एक चौका और दो छक्के लगाए। किंग्स इलेवन एक समय 10 ओवरों में 56 रन पर छह विकेट खो चुके थे और पूरी टीम 100 के कुल योग के भीतर सिमटती लग रही थी। लेकिन अक्षर ने डेविड मिलर (11) के साथ छठे विकेट के लिए 23 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को स्थिरता दी।

शीर्ष क्रम में रिद्धिमान साहा (15), मनन वोहरा (4), कप्तान जॉर्ज बेले (12) और विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (6) में से कोई भी लंबी पारी नहीं खेल सका। सुपर किंग्स के लिए सुरेश रैना को छोड़ सभी गेंदबाजों ने विकेट हासिल किए। पवन नेगी ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाए, जबकि रविचंद्रन अश्विन सबसे किफायती रहे। अश्विन ने चार ओवरों में मात्र 14 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

नेशनल

पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में बोले अमित शाह, पीओके भारत का है और हम इसे लेकर रहेंगे

Published

on

Loading

श्रीरामपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के हुगली के श्रीरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और ममता बनर्जी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ये पीओके भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी, कांग्रेस-सिंडिकेट कहती है कि धारा 370 को मत हटाओ। मैंने संसद में पूछा कि क्यों न हटाएं तो उन्होंने कहा कि खून की नदियां बह जाएंगी। 5 साल हो गए खून कि नदियां छोड़ो किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है। जब INDI गठबंधन का शासन था तो हमारे कश्मीर में हड़तालें होती थीं। आज पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में हड़ताल होती है। पहले कश्मीर में आजादी के नारे लगते थे, अब पाक अधिकृत कश्मीर में नारेबाजी होती है। राहुल गांधी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ममता बनर्जी आपको डरना है तो डरते रहिए लेकिन मैं आज श्रीरामपुर की धरती से कहता हूं कि ये पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा आने वाले चुनाव में आप सभी वोट डालने वाले हैं। इस चुनाव में एक ओर परिवारवादी पार्टियां हैं जिसमें ममता बनर्जी अपने भतीजे को, शरद पवार अपनी बेटी को, उद्धव ठाकरे अपने बेटे को, स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी, राहुल बाबा को पीएम बनाना चाहती हैं। वहीं दूसरी ओर गरीब चाय वाले के घर में जन्में इस देश के महान नेता नरेन्द्र मोदी जी हैं।

नरेन्द्र मोदी जी ने बंगाल के विकास के लिए ढेर सारे कार्य किए हैं। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि 10 साल तक आपके लोग सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री रहे, लेकिन सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार ने बंगाल के विकास के लिए क्या किया। उनकी सरकार ने 10 साल में बंगाल के विकास के लिए मात्र 2 लाख करोड़ रुपये दिए। जबकि मोदी जी ने 10 साल में 9 लाख, 25 हजार करोड़ रुपये देने का काम किया।

Continue Reading

Trending