Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आईपीएल-8 : अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंचना चाहेगा सुपरकिंग्स

Published

on

Loading

चेन्नई| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण में चेन्नई सुपरकिंग्स शनिवार को जब एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब का सामना करने उतरेगी तो उसकी कोशिश जीत हासिल कर अंकतालिका में राजस्थान रॉयल्स टीम की बराबरी करने की होगा। रॉयल्स ने अभी तक खेले छह मैचों में पांच में जीत हासिल की है और 10 अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर है। सुपरकिंग्स के पांच मैचों से आठ अंक हैं।

सुपरकिंग्स हालांकि रन रेट के मामले में रॉयल्स से बेहतर है। ऐसे में संभव है कि यहां मिली जीत उसे शीर्ष पर पहुंचा देगी।

सुपरकिग्स टीम हर बार की तरह इस बार भी अपने शानदार लय में नजर आ रही है। बल्लेबाजी में ब्रेंडन मैक्लम, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धौनी ने अहम मौकों पर अच्छे प्रदर्शन किए हैं।

दक्षिण अफ्रीका के फाफ दू प्लेसिस भी मध्यक्रम में एक मैच जीतने वाले खिलाड़ी के तौर पर उभरे हैं। प्लेसिस अपनी राष्ट्रीय टीम से हालांकि शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करते हैं।

ऐसा नहीं है कि सुपरकिंग्स केवल बल्लेबाजी के दम पर मैच जीतते आए हैं। टीम की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन भी प्रभावी प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं।

दूसरी ओर किंग्स इलेवन पंजाब का प्रदर्शन इस संस्करण में अब तक ऊपर-नीचे होता रहा है। टीम पांच मैचों में केवल दो में जीत हासिल कर सकी है और छठे पायदान पर है।

टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल अब तक नाकाम ही रहे हैं और डेविड मिलर ने भी कुछ मौकों पर निराश किया है।

इसके अलावा वीरेंद्र सगवाग का बल्ला नहीं चलना भी टीम के लिए परेशानी का सबब है। अगर इन तीनों का बल्ला चलता है तो किंग्स इलेवन के लिए चीजें आसान हो जाएंगी।

टीम (संभावित) :

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), ड्वायन स्मिथ, ब्रेंडन मैक्लम, फॉफ दू प्लेसिस, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, रविचंद्रन अश्विन, मोहित शर्मा, ईश्वर पांडेय, आशीष नेहरा, बाबा अपराजित, मिथुन मन्हास, पवन नेगी, रोनित मोरे, राहुल शर्मा, अंकुश बैंस, इरफान पठान, प्रत्युष सिंह, एकलव्य द्विवेदी, माइकल हसी, सैमुअल बद्री, मैट हेनरी, काइल एबॉट, एंड्र टाई।

किंग्स इलेवन पंजाब : जॉर्ज बेले (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मुरली विजय, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मिशेल जानसन, अक्षर पटेल, अनुरीत सिंह, संदीप शर्मा, थिसारा परेरा, गुरकीरत सिंह मान, करणवीर सिंह, मनन वोहरा, परविंदर अवाना, रिषि धवन, ब्यूरॉन हेंड्रिक्स, शार्दुल ठाकुर, शॉन मार्श, शिवम शर्मा, निखिल नाइक, योगेश गोलवलकर।

मुख्य समाचार

सपा नेता रामगोपाल यादव ने राम मंदिर को बताया बेकार, कहा- उसका नक्शा ठीक नहीं

Published

on

Loading

मैनपुरी। समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव के राम मंदिर पर विवादित बयान दिया है जिसपर बवाल मच गया है। रामगोपाल यादव ने कहा कि ‘वो मंदिर तो बेकार का है, मंदिर ऐसे बनाए जाते हैं? मंदिर ऐसे नहीं बनते हैं। पुराने मंदिर देख लीजिए दक्षिण से से लेकर उत्तर तक देख लीजिए। नक्शा ठीक नहीं बना है उसका। वास्तु के लिहाज से ठीक नहीं बनाया गया है।

वहीं उनके बयान पर बीजेपी ने जोरदार पलटवार किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “इंडी अलायंस का असली सनातन विरोधी चेहरा एक बार फिर से उजागर हो गया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर बेकार है। ये ठीक से बना नहीं है। इसका नक्शा ही खराब है. ये यूजलेस है। देख लीजिए, इसका वास्तु ही खराब है। पहले इन लोगों ने राम भक्तों का विरोध किया. फिर राम भक्ति को पाखंड बताया. फिर राम जी के अस्तित्व पर सवाल उठाया और अब राम मंदिर पर ही हमला कर रहे हैं। केवल समाजवादी पार्टी ही नहीं, बल्कि इससे पहले कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को इवेंट बताते हुए कैसे उसका बहिष्कार किया।

राम मंदिर को लटकाना, अटकाना, भटकाना ये कांग्रेस पार्टी ने लगातार किया है। वहीं, आरजेडी ने कहा कि राम मंदिर गुलामी की निशानी है. रामचरित मानस पर इन लोगों ने हमला किया और अब ये लोग किस तरह से राम मंदिर पर अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं. करोड़ों राम भक्तों ने किस तरह से सैकड़ों वर्षों तक इंतजार किया, तब जाकर राम मंदिर बना, लेकिन आज वो कह रहे हैं कि राम मंदिर बेकार है।

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा , “क्या किसी और धर्म स्थल के बारे में वो ऐसा बोलेंगे। कतई नहीं बोला जा सकता और ना ही बोला जाना चाहिए, लेकिन केवल हिंदुओं को गाली देना इनका काम है ताकि वोट बैंक की थाली सजी रहे। कभी राहुल गांधी कहते हैं कि मैं शक्ति का विरोध कर रहा हूं। उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि सनातन एक बीमारी है. खरगे जी ने कहा कि राम बनाम शिव करना है। ये आए दिन हिंदू धर्म के बारे में विवादास्पद टिप्पणी करते रहते हैं और अब कहा जा जा रहा है कि राम मंदिर ही बेकार है, उसका ढांचा ही ठीक नहीं है।

 

Continue Reading

Trending