Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

आंध्र, तमिलनाडु पर भीषण चक्रवाती तूफान ‘वर्धा’ का साया

Published

on

Loading

Vardha cycloneचेन्नई। भीषण चक्रवाती तूफान ‘वर्धा’ के सोमवार दोपहर तक उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश तट पार करने की संभावना है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। मौसम पूवार्नुमान के अनुसार, हवा की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटे से 80-90 किलोमीटर प्रति घंटे के चलते चक्रवाती तूफान सोमवार दोपहर तक वर्धा पार कर सकता है।

मौसम विधाग ने कहा कि चेन्नई के पूर्व में 370 किलोमीटर दूर, बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिम के पश्चिमी केंद्र और आसपास में रविवार शाम से चक्रवाती तूफान कमजोर होने की संभावना है। नतीजतन, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश उत्तर तटीय तमिलनाडु और पुडुचेरी में शानिवार शाम से 30 घंटे तक भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है।

अधिकारी ने कहा कि कुछ स्थानों पर बारिश धीरे-धीरे तेज (7-19 सेमी) होगी। वर्षा तीव्रता अत्यधिक बारिश (7-19 सेंटीमीटर) के रूप में तेज होगी। यह तमिलनाडु जिले के चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और नेल्लोर में और सोमवार को आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में अधिकतम बारिश (20 सेंटीमीटर के आसपास) होने की संभावना है।

नेशनल

जानिए कौन हैं वो चार लोग, जिन्हें पीएम मोदी ने नामांकन के लिए अपना प्रस्तावक चुना

Published

on

Loading

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के काल भैरव मंदिर में दर्शन करने के बाद अपना नामांकन दाखिल कर दिया। पीएम मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल किया है। पीएम मोदी के नामांकन में गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत 20 केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। इसके अलावा 12 राज्यों के सीएम भी शामिल हुए। पीएम मोदी के नामांकन के दौरान उनके साथ चार प्रस्तावक भी कलेक्ट्रेट में मौजूद रहे।

इनमें एक पुजारी, दो ओबीसी और एक दलित समुदाय के व्यक्ति का नाम है। दरअसल पीएम मोदी के नामांकन के दौरान चार प्रस्तावक मौजूद रहे। इनमें पहला नाम आचार्य गणेश्वर शास्त्री का है, जो कि पुजारी हैं। इसके बाद बैजनाथ पटेल पीएम मोदी के नामांकन के दौरान प्रस्तावक बने, जो ओबीसी समुदाय से आते हैं। वहीं लालचंद कुशवाहा भी पीएम के नामांकन में प्रस्तावक के तौर पर शामिल हुए। ये भी ओबीसी समाज से आते हैं। पीएम मोदी के प्रस्तावकों में आखिरी नाम संजय सोनकर का भी है, जो कि दलित समुदाय से हैं।

चुनाव में प्रस्तावक की भूमिका अहम होती है। ये ही वे लोग होते हैं, जो किसी उम्मीदवार के नाम का प्रस्ताव रखते हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, प्रस्तावक वे स्‍थानीय लोग होते हैं, जो किसी उम्मीदवार को चुनाव लड़ने के लिए अपनी ओर से प्रस्तावित करते हैं। आमतौर पर नामांकन के लिए किसी महत्वपूर्ण दल के वीआईपी कैंडिडेट के लिए पांच और आम उम्मीदवार के लिए दस प्रस्तावकों की जरूरत होती है।

Continue Reading

Trending