Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

आंजम ने साधा साक्षी महाराज पर निशाना

Published

on

Loading

लखनऊ| उन्‍नाव में गंगा के परियर घाट पर दो दिन पूर्व मिले 104 शवों पर उत्‍तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री तथा समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आंजम खां ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज पर सीधे निशाना साधा है| उन्‍होने कहा, ” उन्नाव में मंगलवार को मिलने वाले 104 शव सांसद साक्षी महाराज ने ट्रक में भरकर फेंकवाया है। गंगा नदी को स्वच्छ बनाने का अभियान छेड़ने वाले ही गंगा को गंदा करने में जुटे हैं। इनकी मंशा है कि प्रदेश में सांप्रदायिक तनाव बढ़े, ध्रुवीकरण हो और सपा सरकार बदनाम हो।” आजम ने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी पर भी निशाना साधा है।

उन्होंने कहा, “साक्षी महाराज को यह बताना होगा कि इतने शव उन्हें कहां से मिले और इसे जुटाने में किन लोगों का सहयोग लिया गया।” आजम खां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया, “क्या मोदी जी यह बताएंगे कि वह राजनीति में स्वच्छता के लिए भी काम करेंगे? क्या वह ऐसे कृत्य करने वाले अपने सांसद व मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे?” उप्र के काबीना मंत्री ने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी पर निशाना साधते हुए कहा कि नकवी में जरा भी नैतिकता होती तो वह अब तक पद छोड़ चुके होते। आजम खां ने नकवी को लेकर मोदी से यह भी सवाल किया, “क्या जिस मंत्री को क्रिमिनल एक्ट में सजा मिली है, वह केंद्र के कैबिनेट में रहने योग्य है? क्या उससे इस्तीफा नहीं मांगा जाना चाहिए?”

आजम ने कहा, “केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी में जरा भी नैतिकता है तो वह रामपुर आने से पहले इस्तीफा दे दें।” उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री नकवी को रामपुर की एक अदालत ने बुधवार को आचार संहिता के उल्लंघन के एक मामले में एक वर्ष कैद की सजा सुनाई थी। बाद में उन्हें जमानत भी मिल गई।

प्रादेशिक

इंस्टाग्राम पर फेमस होने चाहत में दोस्त को ही मार दी गोली, नाबालिग समेत दो हिरासत में

Published

on

Loading

कोटा। राजस्थान के कोटा में इंस्टाग्राम पर फेमस होने की चाहत में एक नाबालिग ने अपने दोस्त को ही गोली मार दी। लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा, वारदात में इस्तेमाल अवैध देसी कट्टा और खाली कारतूस को बरामद किया है। फिलहाल, पुलिस हथियार के खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।

कोटा पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि एक मई को महावीर नगर इलाके में कुछ युवक सोशल मीडिया के लिए रील्स बना रहे थे। इसी दौरान देसी कट्टे से गोली चल गई और सीधे इन्हीं में से एक यशवंत नागर को जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया था। वारदात में शामिल नाबालिग ने सोशल मीडिया पर हथियारों की फोटो डाल रखी थी।

आरोपी के साथियों अजय साल्वी और दीपक प्रजापति उर्फ ‘लड्डू शूटर’ को भी कोटा से गिरफ्तार किया गया है। कोटा की एसपी अमृता दूहन ने कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे को अजय साल्वी, दीपक प्रजापति और अन्य ने 1 मई को कम्युनिटी सेंटर के सामने एक चाय की दुकान पर गोली मार दी थी।

एक खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लिया और उसके साथियों अजय साल्वी और दीपक प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया कट्टा भी बरामद कर लिया है।

Continue Reading

Trending