Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में बनेगा विश्व का सबसे ऊंचा राम मंदिर, 600 करोड़ रुपये आएगी लागत

Published

on

World tallest Ram temple will be built in Perth Australia

Loading

पर्थ। ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर में विश्व का सबसे ऊंचा राम मंदिर बनेगा। इसका निर्माण श्रीराम वैदिक एवं सांस्कृतिक ट्रस्ट की तरफ से किया जाएगा। श्री सीताराम ट्रस्ट के उप प्रधान डॉ. हरेंद्र राणा ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर में 150 एकड़ जमीन में 600 करोड़ रुपये की लागत से श्रीराम मंदिर का निर्माण होगा। करीब 721 फुट ऊंचाई वाला विश्व का यह सबसे ऊंचा मंदिर होगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. दिलावर सिंह हैं, जो पिछले 35 वर्षों से ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं।

क्या-क्या होगा मंदिर में

मंदिर परिसर में हनुमान वाटिका, सीता वाटिका, जटायु बाग, शबरी वन, जामवंत सदन, नल नील तकनीकी और गुरु वशिष्ठ ज्ञान केंद्र होगा। मंदिर परिसर के 55 एकड भू-भाग पर सनातन वैदिक विश्वविद्यालय का निर्माण किया जाएगा। हनुमान वाटिका में हनुमान जी की 108 फुट उंची मूर्ति की स्थापना की जाएगी। शिव सप्त सागर नाम का कुंड बनाया जाएगा, जिसमें भगवान शिव की 51 फुट प्रतिमा होगी।

वैदिक पुस्तकों का अध्ययन केंद्र भी बनेगा

वैदिक पुस्तकों के अध्ययन व प्रचार प्रसार के लिए वाल्मीकि केंद्र भी बनाया जाएगा। श्रीराम वैदिक एवं सांस्कृति ट्रस्ट के पदाधिकारी और उनके परिजनों का एक प्रतिनिधि मंडल अयोध्या में श्रीराम मंदिर के दर्शन करने के लिए आएगा। यह यात्रा 27 फरवरी को पर्थ से शुरू होगी। यात्रा का दिल्ली पहुंचने पर स्वागत किया जाएगा।

इस 21 सदस्यीय ट्रस्ट में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य हरेंद्र पाल राणा को उप प्रधान बनाया गया है। उन्होंने बताया कि ये मंदिर विश्व का सबसे ऊंचा मंदिर होगा। इस मंदिर में कई अदभुत चीजें होंगी जो आपने कभी नहीं देखी होगी।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान ने IMF के आगे फिर फैलाए हाथ, की नए लोन की डिमांड

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने आईएमएफ के सामने एक बार फिर भीख का कटोरा आगे कर दिया है। पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ ने आईएमएफ की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा से मुलाकात कर उनसे नए ऋण कार्यक्रम पर चर्चा की है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा कि पीएम शहबाज की मुलाकात रियाद में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के मौके पर हुई।

रियाद में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की एक बैठक से इतर शरीफ ने तीन अरब अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त व्यवस्था (एसबीए) हासिल करने में पाकिस्तान को समर्थन देने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक जॉर्जीवा का शुक्रिया अदा किया। पाकिस्तान ने पिछले साल जून में तीन अरब अमेरिकी डॉलर का आईएमएफ कार्यक्रम हासिल किया था। पाकिस्तान मौजूदा एसबीए के इस महीने समाप्त होने के बाद एक नई दीर्घकालिक विस्तारित कोष सुविधा (ईएफएफ) की मांग कर रहा है।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के नुसार, “दोनों पक्षों ने पाकिस्तान के लिए एक अन्य आईएमएफ कार्यक्रम पर भी चर्चा की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पिछले वर्ष से हासिल लाभ समेकित हो और आर्थिक वृद्धि सकारात्मक बनी रही।’’ शरीफ ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब ने कहा कि इस्लामाबाद जुलाई की शुरुआत तक नए कार्यक्रम पर कर्मचारी स्तर का समझौता हासिल कर सकता है। यदि पाकिस्तान को यह मदद मिल गई तो उसको आईएमएफ की ओर से यह 24वीं सहायता होगी।

Continue Reading

Trending