Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

पश्चिम बंगाल में पहले 4 घंटे में 38 प्रतिशत से अधिक मतदान

Published

on

पश्चिम बंगाल में पहले 4 घंटे में 38 प्रतिशत से अधिक मतदान

Loading

पश्चिम बंगाल में पहले 4 घंटे में 38 प्रतिशत से अधिक मतदान

कोलकाता| पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दूसरे हिस्से के तहत सोमवार को हो रहे मतदान के शुरुआती चार घंटों में 38 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। पहले चरण के दूसरे हिस्से में यहां तीन जिले के 31 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं। इनमें से 13 निर्वाचन क्षेत्र पश्चिमी मिदनापुर और नौ-नौ बांकुरा और बर्दवान जिलों में हैं। राज्य में विधानसभा की 294 सीटें हैं।

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया, “सुबह सात बजे शुरू हुए मतदान में पूर्वाह्न् 11 बजे तक मतदाताओं ने 38.65 प्रतिशत वोट डाले। पश्चिम मिदनापुर जिले में 48 प्रतिशत, बांकुरा जिले में 32.51 प्रतिशत और बर्दवान जिले में 35.45 प्रतिशत वोट पड़े।”निर्वाचन अधिकारी ने मतदान के शांतिपूर्ण होने का दावा किया है, हालांकि कई स्थानों से हिंसा की सूचना है।

बर्दवान जिले के आसनसोल स्थित जमुरिया में एक मतदान केंद्र के नजदीक से कच्चे बमों से भरा एक बैग बरामद किया गया। वहीं, पश्चिम मिदनापुर जिले के चंद्रकोना में एक मतदान केंद्र पर हमले के बाद मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के एजेंट को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।कांग्रेस तथा माकपा, दोनों का दावा है कि उनके चुनाव एजेंटों को खदेड़ा जा रहा है और मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया जा रहा।

कांग्रेस नेता मानस भुइयां ने कहा, “पिछली रात से ही तृणमूल के गुंडे मतदाताओं को डरा-धमका रहे हैं।”वहीं, माकपा के राज्य सचिव सूर्यकांत मिश्रा ने कहा कि उनके क्षेत्र नारायणगढ़ में मतदाताओं को मतदान केंद्र पर जाने से रोका जा रहा है।चुनाव में लगभग 70 लाख (69,79,788) मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 33,68,311 महिलाएं हैं, जबकि 163 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें से 21 महिलाएं हैं। इसके लिए 8,465 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

पहले चरण के पहले हिस्से के तहत चार अप्रैल को 18 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले गए थे। इनमें से छह पश्चिम मिदनापुर में, नौ पुरुलिया में और तीन बांकुरा में थे।
राज्य में बाकी चरणों में मतदान 17, 21, 25, 30 अप्रैल और पांच मई को होंगे।

प्रादेशिक

राजस्थान के दौसा में सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को बेकाबू कार ने कुचला, तीन की मौत, 8 घायल

Published

on

Loading

दौसा। राजस्थान के दौसा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि हादसे में दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि छह को आगे के इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया। कार को जब्त कर लिया गया है, हालांकि चालक फरार है। उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

हादसा गुरुवार की रात करीब 11.15 बजे हुआ है। सभी मृतक व घायल खानाबदोश परिवार के लोग थे, जो टीकाराम पालीवाल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास सड़क किनारे झुग्गी में रहते थे। हेड कॉन्स्टेबल बृजकिशोर ने बताया कि रात करीब 11.20 बजे घटना की सूचना पुलिस को मिली थी। फौरन पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि तेज रफ्तार कार के ड्राइवर ने तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सड़क किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया है। घटना की सूचना पर गुरुवार की देर रात महवा विधायक राजेंद्र मीणा हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से घायलों का हालचाल जाना और थाना इंचार्ज जितेंद्र सोलंकी को कार ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कहा।

जयपुर स्थित एसएमएस हॉस्पिटल में ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि दौसा के महवा से रेफर होकर 6 घायलों को यहां भर्ती किया गया था। इसमें से 1 दिलीप नाम के युवक को छुट्‌टी दे दी गई है। 5 अन्य को सर्जरी यूनिट में भर्ती रखा गया है। इसमें एक मरीज के सिर में थोड़ी ज्यादा चोट है, बाकी चार की स्थिति सामान्य है। इनका इलाज चल रहा है।

Continue Reading

Trending