Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

क्या सियासत की भेट चढ़ गयी स्वाति सिंह और दयाशंकर सिंह की प्रेम कहानी?

Published

on

Loading

कहते हैं कि अगर आपको अपने खानदान की पिछली सात पुश्तों का इतिहास खंगालना हो, तो राजनीति में आ जाइये। जहां ऐसे गड़े मुर्दे निकालकर सामने रख दिये जायेंगे कि आप खुद हैरान हुए बगैर नहीं रह सकते। यूपी की चुनावी सियासत में अपना खासा वजूद रखने वाले पति, पत्नी की कुछ ऐसी ही दिलचस्प कहानी सामने आई है। हालांकि, ये दास्तां तो दो किनारों के न मिल पाने की है लेकिन इसके दोनों मुख्य किरदार का वास्ता एक ही पार्टी से है। लिहाज़ा विरोधी दल इसे चटखारे लेकर जनता के बीच परोस रहे हैं। स्वाति सिंह की प्रेम कहानी अब सियासत की भेट चढ़ गयी है। योगी आदित्यनाथ का शपथ समारोह 25 मार्च को होना है, ऐसे में क्या ये तारिख स्वाति सिंह के लिए एक काली तारिख साबित होगी ? इस बार स्वाति सिंह मंत्री पद की शपत नहीं लेंगी। वहीँ उनके पति दयाशंकर सिंह शपथ ले सकते हैं। अगर योगी आदित्यनाथ चाहते तो स्वाति सिंह का तलाक़ रोक सकते थे।

एक तरफ योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह हैं, तो दूसरी ओर उनके पति दयाशंकर सिंह हैं. जो प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष हैं। बताते हैं कि दोनों के बीच पिछले कुछ वक्त से मनमुटाव है लेकिन पति-पत्नी के बीच अनबन होना और फिर दोनों का अलग-अलग रहना कोई नई बात नहीं है। बड़ी बात ये है कि दोनों का ही वास्ता बीजेपी से है लिहाज़ा पार्टी के लिए मंत्री का ये पारिवारिक झगड़ा उसकी चमकदार इमेज पर कुछ हद तक बट्टा भी लगा सकता है.सिर्फ सूबे के ही नहीं बल्कि देश के सियासी इतिहास में शायद ये ऐसा पहला मामला है, जबकि दोनों ने एक ही विधानसभा सीट लेने के लिए अपना दावा ठोक दिया था।

21 साल पहले इस प्रेम कहानी का आगाज़ हुआ था। जिस दयाशंकर के प्यार में स्वाति दुनिया से लड़ गयीं, क्या 21 साल बाद इस मोहब्बत का अंत तलाक़ से होगा ? बीजेपी दयाशंकर सिंह को मंत्री बना सकती है, ऐसे में 25 मार्च को स्वाति सिंह के जीवन में तूफ़ान सा आ सकता है।

लखनऊ से ही इन दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी। 1999 के करीब लखनऊ यूनिवर्सिटी में जब दया शंकर सिंह ABVP के नेता हुआ करते थे। उसी वक़्त स्वाति सिंह उनके प्यार में गिर गयीं थी। कॉलेज कैंपस में दयाशंकर का रुतबा था। उनके इसी दबंग अंदाज़ पर स्वाति सिंह अपना दिल हार बैठी थी। दोनों 2001 में शादी के बंधन में बंध गए। लेकिन शादी के कुछ साल बाद ही रिश्ते में खट्टास आ गयी। साल 2008 से रिश्ते में दराद आनी शुरू हो गयी थी। उसी वक़्त मामला तलाक़ तक जा पंहुचा था। 2012 में पहली बार तलाक़ के लिए स्वाति सिंह ने कोर्ट में मुकदमा दाखिल किया था। कोर्ट ने दयाशंकर सिंह को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया था।

अभी कोर्ट में तलाक़ का मुकदमा जारी ही था की दयाशंकर ने मायावती के खिलाफ एक विवादित बयान दे डाला। इस बयान से यूपी की राजनीती में भूंचाल आ गया। इस बयान के बाद पार्टी ने उन्हें छे साल के लिए पार्टी से निकाल दिया था। इसी बीच बसपा नेता ने स्वाति सिंह और उनकी बेटी के खिलाफ अभद्र टिप्पड़ी कर दी। बस यहीं से स्वाति सिंह ने मोर्चा खोल दिया और ऐसे तेवर दिखाए की वो बीजेपी को भा गयीं। तब स्वाति पति दयाशंकर के लिए ढाल बन कर उभरी थीं। स्वाति सिंह ने फिर वो कर दिखाया जो किसी के बस की बात नहीं थी।

वो सीधे मायावती से टकरा गयीं थी। साथ ही उन्होंने मायावती के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा दी थी। इस इमेज के मद्देनज़र बीजेपी ने उन्हें सीधे प्रदेश महिला मोर्चा का अध्यक्ष बना दिया। वहीँ साल 2017 में बीजेपी ने स्वाति सिंह को सरोजिनी नगर सीट से उमीदवार बना दिया। मंत्री बनने के बाद स्वाति ने पति दयाशंकर सिंह से तलाक़ लेने वाले मामले में पैरवी बंद कर दी। साल 2018 में फॅमिली कोर्ट ने दोनों पक्ष के कोर्ट न पहुंचने पर केस बंद कर दिया था। लेकिन अब स्वाति सिंह एक बार फिर कोर्ट पहुंच गयी हैं। अब वे अपने पति से पूर्णतः रिश्ता खत्म कर देना चाहती हैं। बता दें, दो महीने पहले चुनावी सरगर्मियों के बीच स्वाति सिंह का एक ऑडियो लीक हो गया था।

इस ऑडियो में वो पति पर मार-पीट और उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाती सुनाई देती हैं। इस ऑडियो के लीक होने पर सवाल उठाये जाने लगे थे की अगर मंत्री ही सुरक्षित नहीं हैं तो महिलाऐं कैसे सुरक्षित रहेंगी ? लोग स्वाति सिंह को उनके पिछले पांच साल में किये गए कामों के लिए पसंद करने लगे थे। ऐसा दावा है की स्वाति सिंह को डर है की दयाशंकर सिंह मंत्री बनने के बाद उन्हें और परेशान और प्रताड़ित कर सकते हैं। इसी वजह के चलते वो जल्द से जल्द पति से तलाक़ लेना चाहती हैं। आपको क्या लगता है,क्या दोनों का रिश्ता सियासत की भेट चढ़ गया ?

 

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद में रिटायर्ड जवान ने बेटी के दोस्त की गोली मारकर की हत्या, पुलिस पूछताछ में कही ये बात

Published

on

Loading

गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद में एक इंजीनियरिंग के छात्र की एक शख्स ने गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक, ये छात्र एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में था। लड़की के पिता ने छात्र को पांच गोलियां मारीं।

मामला जिले के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके का है। पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) विवेक चंद्र यादव ने कहा, ‘बीटेक छात्र विपुल (25) की एक रिटायर्ड सुरक्षाकर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना शुक्रवार सुबह क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र के एक फ्लैट में हुई।’

आरोपी राजेश कुमार सिंह बीएसएफ से रिटायर्ड है और वर्तमान में एक निजी सुरक्षा फर्म में कार्यरत है। अधिकारी ने कहा, ‘विपुल कथित तौर पर आरोपी की बेटी के साथ रिश्ते में था।’ अधिकारी ने कहा, ‘आरोपी रात में फ्लैट पर पहुंचा। विपुल के साथ उसकी बहस हुई जिसके बाद उसने विपुल को पांच गोलियां मार दीं।’

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी विपुल के साथ अपनी बेटी के रिश्ते के खिलाफ था।

Continue Reading

Trending