Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कांग्रेस अल्पमत में, सरकार भाजपा की बनेगी: विजयवर्गीय

Published

on

कैलाश विजयवर्गीय, सर्वोच्च न्यायालय, 10 मई को फ्लोर टेस्ट, कांग्रेस अल्पमत में, सरकार भाजपा की बनेगी

Loading

कैलाश विजयवर्गीय, सर्वोच्च न्यायालय, 10 मई को फ्लोर टेस्ट, कांग्रेस अल्पमत में, सरकार भाजपा की बनेगी

kailash vijayvargiya

स्टिंग में फंसे लोग खरीद फरोख्त का आरोप न लगाए

देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजय वर्गीय ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा विधान सभा में 10 मई को फ्लोर टेस्ट कराने के निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास बहुमत नहीं है, यह बात दस मई को सदन में साबित हो जाएगी। कहा कि सरकार तो भाजपा की ही बनेगी। हमें खरीद फरोख्त की जरूरत नहीं है, कांग्रेस को जैसे पहले नौ विधायकों ने छोड़ दिया था, हो सकता है कुछ और का भी दम घुट रहा हो।

बोलने का वक्त गया, फ्लोर टेस्ट में सब साफ हो जाएगा

प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कैलाश विजय वर्गीय ने कहा कि इस समय प्रदेश में कोई सरकार काम नहीं कर रही है। जब हरीश रावत मुख्यमंत्री थे, तब एक गिरोह प्रदेश का संचालन कर रहा था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास बहुमत नहीं है, सरकार तो भाजपा की ही बनेगी। जब उनसे पूछा गया कि वह सरकार कैसे बनाएंगे, क्या खरीद फरोख्त करेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि जैसे पहले ही कांग्रेस के नौ विधायक छोड़कर जा चुके हैं, कुछ और को भी घुटन महसूस हो रही होगी। उन्होंने कहा कि अब जुबानी जमाखर्च में कुछ नहीं रखा, फ्लोर टेस्ट में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। खरीद फरोख्त के आरोप को लेकर उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति विधायकों की खरीद-फरोख्त के स्टिंग आपरेशन में स्वयं पकड़ा गया, वह दूसरे पर आरोप कैसे लगा सकता है।

नेशनल

दिल्ली के स्कूलों की जांच में कुछ नहीं मिला, पुलिस बोली- ई-मेल्स और कॉल्स फर्जी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के स्कूलों में बम होने के धमकी भरे ईमेल के बाद जांच की गई तो वहां कुछ नहीं मिला। पुलिस अधिकारियों ने भी इसे होक्स ईमेल बताया है, लेकिन उन्होंने कहा कि चेकिंग जारी रहेगी। गृह मंत्रालय ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह फर्जी कॉल है। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के मुताबिक जरूरी कदम उठा रही हैं।

वहीं दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम की धमकी वाले ई-मेल मिले। दिल्ली पुलिस ने प्रोटोकॉल के तहत ऐसे सभी स्कूलों की गहन जांच की। कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिल। ऐसा प्रतीत होता है कि ये कॉल्स फर्जी हैं। हम जनता से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें।

स्कूल में आए इस धमकी भरे ईमेल के बाद कई स्कूलों ने बच्चों की जल्द छुट्टी का मैसेज पेरेंट्स को भेज दिया, तो कुछ पेरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल जाकर पहले ही ले आए। इसके अलावा कई स्कूल के प्रिंसिपल ने पेरेंट्स को मैसेज भेज कर कहा कि घबराने की बात नहीं है।

नोएडा में इंद्रप्रस्थ ग्लोबल स्कूल (आईपीजीएस) की प्रिंसिपल निकिता तोमर मान ने बताया, “मैं लोगों से आग्रह करूंगी कि वे अनावश्यक घबराहट पैदा न करें और इस स्थिति को एक परिपक्व वयस्क के रूप में लें। दिल्ली-एनसीआर के जिन स्कूलों को धमकियां मिलीं, उन्हें खाली करा लिया गया है और हमारे सहित बाकी स्कूल सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। कोई धमकी भरा संदेश प्राप्त नहीं हुआ है।”

 

Continue Reading

Trending