Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी के दफ्तर का ट्विटर हैंडल हैक, हैकर्स ने बदली सीएम की प्रोफाइल पिक, किए गए प्रमोशनल पोस्ट्स

Published

on

Loading

साइबर हैकरों ने मुख्यमंत्री कार्यालय का टि्वटर हैंडल हैक कर लिया। करीब 34 मिनट तक हैकरों ने हैंडल को अपने कब्जे में रखकर 30 से ज्यादा प्रमोशनल ट्वीट किए। उन्होंने खाते की पोस्ट, बायो और प्रोफाइल पिक्चर तक बदल डाली। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि जो भी शरारती तत्व इसके पीछे होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ट्विटर हैंडल ठीक करने के लिए पुलिस के विशेष साइबर विशेषज्ञ लगाए गए हैं।

उत्तर प्रदेश सीएम ऑफिस का ट्विटर हैंडल आधी रात करीब 12:43 बजे हैक हुआ। हैकर्स ने टि्वटर सीएम ऑफिस यूपी का सबसे पहले बायो बदला, उसके बाद प्रोफाइल पिक्चर बदल भी बदल दी। हैकर्स ने सीएम ऑफिस के हैंडल से करीब 30 के ज्यादा ट्वीट किए। आधी रात सीएम ऑफिस यूपी का टि्वटर हैंडल हैक होने की सूचना मिलते ही यूपी सरकार के ब्यूरोक्रेसी, यूपी पुलिस और साइबर एक्सपर्ट में हड़कंप मच गया।

रात 1:17 बजे सुचारु हुआ हैंडल

सीएम ऑफिस यूपी के टि्वटर हैंडल की प्रोफाइल पिक्चर करीब 1:17 बजे रीस्टोर की गई। इस हैंडल में सबसे पहले सीएम योगी की फोटो फिर से लगाई गई। इसके बाद प्रोफाइल पिक्चर का बैकग्राउंड बदला गया। इसके बाद पिक्चर फिर अपडेट की गई। इस तरह करीब 34 मिनट बाद हैंडल सुचारु हो गया। खबर लिखे जाने तक हैकर्स के ट्वीट डिलीट नहीं किए गए थे। अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि साइबर विशेषज्ञों की टीम लगाई गई है।

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद में रिटायर्ड जवान ने बेटी के दोस्त की गोली मारकर की हत्या, पुलिस पूछताछ में कही ये बात

Published

on

Loading

गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद में एक इंजीनियरिंग के छात्र की एक शख्स ने गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक, ये छात्र एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में था। लड़की के पिता ने छात्र को पांच गोलियां मारीं।

मामला जिले के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके का है। पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) विवेक चंद्र यादव ने कहा, ‘बीटेक छात्र विपुल (25) की एक रिटायर्ड सुरक्षाकर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना शुक्रवार सुबह क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र के एक फ्लैट में हुई।’

आरोपी राजेश कुमार सिंह बीएसएफ से रिटायर्ड है और वर्तमान में एक निजी सुरक्षा फर्म में कार्यरत है। अधिकारी ने कहा, ‘विपुल कथित तौर पर आरोपी की बेटी के साथ रिश्ते में था।’ अधिकारी ने कहा, ‘आरोपी रात में फ्लैट पर पहुंचा। विपुल के साथ उसकी बहस हुई जिसके बाद उसने विपुल को पांच गोलियां मार दीं।’

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी विपुल के साथ अपनी बेटी के रिश्ते के खिलाफ था।

Continue Reading

Trending