Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑटोमोबाइल

Toyota Hyryder CNG : बेहतरीन माइलेज और फ़ीचर्स के साथ लांच हुई Toyota की नई कार

Published

on

Toyota Hyryder CNG

Loading

Toyota Hyryder CNG : सीएनजी कार मार्किट में वैसे तो कई गाड़िया भारतीय सड़को पर पसंद की जा रही है, हालांकि मारुती (Maruti) की Grand Vitara CNG को लोग काफ़ी पसंद कर रहे थे, लेकिन अब मारुती की विटारा को टक्कर देने के लिए टोयोटा ने अपनी नई CNG कार को लांच कर दिया है।

Hyryder CNG और Grand Vitara CNG दोनों ही SUV सेगमेंट की कार हैं और दोनों ही गाड़िया एक ही प्लेटफार्म पर तैयार की गई हैं। Toyota Hyryder Cruiser का पेट्रोल मॉडल पहले से ही अब तक का सबसे किफ़ायती एसयूवी के तौर पर देखि जाती है।  ऐसे में यह अनुमान पहले से ही लगाया जा रहा है की Hyryder CNG मार्किट पर अच्छा परफॉर्म करेगी।

Toyota Hyryder CNG

शानदार लुक के साथ लांच हुई टोयोटा की CNG SUV. चित्र : गूगल इमेज

2 वेरिएंट में लांच हुई Toyota Hyryder CNG

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने Toyota Hyryder CNG को 2 वेरिएंट में लांच किया है, S और G. यह दोनों ही मॉडल शानदार लुक और दमदार इंजन के साथ लांच हुई हैं। बता दें की कंपनी द्वारा गाड़ी का अच्छा एवरेज बताया गया है। कंपनी स्वरा सार्वजनिक की गई जानकारी के अनुसार “S Varient” की कीमत 13.23 लाख रुपये (Ex Showroom) तय की गई है, वहीँ  “G Varient” की कीमत 15.29 लाख रुपये (Ex-Showroom) तय की गई है.

क्या हैं Toyota Hyryder के ख़ास फ़ीचर?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Toyota Hyryder के CNG मॉडल में ज़्यादा बदलाव नहीं किया गया है। बता दें की कंपनी ने CNG मॉडल में  1.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त K-सीरीज इंजन इस्तेमाल किया है। टोयोटा कि 5-speed manual transmission gearbox से लैस हैं। CNG Mode में यह इंजन 102bhp की power और 137Nn का टॉर्क जेनरेट करता है।  Toyota कंपनी का दावा है कि ये कार 26.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है।

Toyota Hyryder CNG

अब CNG अवतार में टोयोटा की Hyryder | चित्र : गूगल इमेज

यह भी पढ़े :iVoomi Energy ने लॉन्च किए S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए वैरिएंट्स

यहां हैं Toyota Hyryder CNG के ख़ास फ़ीचर 

फीचर्स के तौर पर इस SUV में एलईडी हेडलैंप, 6 एयरबैग, नौ इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, टोयोटा आई-कनेक्ट, ऑटो-फोल्डिंग आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM’s), ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Continue Reading

ऑटोमोबाइल

इन आसान उपायों से आप आसानी से बढ़ा सकते हैं अपनी बाइक का माइलेज

Published

on

By

easily increase the mileage of your bike in summer

Loading

नई दिल्ली। जिन बाइक ओनर को माइलेज को लेकर शिकायत रहती है, उनकी शिकायत अब दूर होने वाली है, क्योंकि हम आज आपको बताने जा रहे हैं उन खास टिप्स के बारे में, जिनको फॉलो करके आप अपनी मोटरसाइकिल की माइलेज आसानी से बढ़ा सकते हैं।

बाइक सर्विसिंग

अन्य मौसम की तुलना में गर्मियों में मोटरसाइकिल को ज्यादा सर्विसिंग की जरूरत पड़ती है। गर्मी ज्यादा पड़ने की वजह से मोटरसाइकिल के पार्ट्स को ज्यादा नुकसान होता है। ऐसे में सर्विसिंग समय से करवाएं और जरूरी पार्ट्स को भी जरूर चेंज करवाएं।

टॉप स्पीड पर जानें से बचें

अगर आप अपनी बाइक से अच्छे माइलेज की उम्मीद करते हैं, तो उसे एक ही स्पीड में चलाएं। इससे वाहन के इंजन पर अधिक लोड नहीं आता और वो बिना ज्यादा पेट्रोल जलाए अच्छा माइलेज प्रदान करता है। इसके अलावा क्लच दबा कर गाड़ी चलाने और बार-बार ब्रेक लगाने से भी माइलेज पर खराब असर पड़ता है।

ट्रैफिक सिग्नल पर इंजन करें बंद

अगर आप सिटी राइड कर रहे हैं तो आपको थोड़ा अधिक सचेत रहने की जरूरत है। सिटी राइडिंग के दौरान ट्रैफिक सिग्नल्स अधिक पड़ते हैं। अगर आप किसी रेड लाइट पर पहुंचते हैं तो गाड़ी के इंजन को बंद कर दें। इससे माइलेज पर काफी असर पड़ेगा।

लो RPM पर रखें बाइक

अपनी बाइक के RPM को मिनिमम रखें। अगर बाइक की रेस ज्यादा है तो यह ज्यादा ईंधन की खपत करेगी। इसके अलावा यह स्टार्ट होने पर खड़े-खड़े भी ज्यादा ईंधन की खपत करेगी। बेवजह रेस देने से बचें।

गियर शिफ्टिंग करें स्लो

गियर शिफ्टिंग अगर तेज की जाए तो इससे इंजन पर ज्यादा दबाव पड़ने लगता है और दबाव ज्यादा होने की वजह से फ्यूल कंज्यूमिंग बढ़ जाती है। ऐसे में आपको गियर शिफ्टिंग स्लो करनी चाहिए।

Continue Reading

Trending