Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

असली मर्डर मिस्ट्री के ऊपर बनी हैं ये बॉलीवुड फिल्में, क्या आपने देखीं?

Published

on

Loading

बॉलीवुड सिनेमा में अब वही पुरानी घिसी पिटी लड़का – लड़की के प्यार की कहानी को नहीं दिखाया जाता हैं। अब ट्रेंड बदल गया है। बॉलीवुड में वो कहानी दिखाई जा रही हैं, जो असलीयत में फैंस के दिल को छू रही हैं। जिसमें कहानी का वास्तविकता से वास्ता होता हैं। आज हम आपसे बॉलीवुड की ऐसी फिल्मों की बात करने जा रहे हैं जो असली मर्डर के ऊपर बनी हुई हैं और फिल्म के लीड रोल ने अपने शानदार एक्टिंग से सच्चाई को परदे पर उतार कर दिखाया है।

रुस्तम – बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज की ये फिल्म क़े एम नानावती की असल जिंदगी पर आधारित है, नानावती एक नेवी कमांडर थे जिन्होंने अपनी वाइफ क़े प्रेमी की हत्या की थी।

नो वन किल्ड जेसिका – सन 2011 में आई बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन और एक्ट्रेस रानी मुख़र्जी की ये फिल्म ‘जेसिका लाल मर्डर केस’ के ऊपर बनाई गयी है, फिल्म में ‘जेसिका लाल’ और उसके कातिल के बारे में पूरी सच्चाई बताई गयी है साथ ही साथ ‘सिस्टम के करप्शन’ के खिलाफ भी आवाज़ उठाई गयी है।

तलवार – बॉलीवुड एक्टर इरफ़ान खान की ये फिल्म 2015 में रिलीज हुई जिसमे आरुषि तलवार मर्डर केस क़े बारे में पूरी डिटेल में बताया गया है, सन 2008 में आरुषि और उनके घर का नौकर मरे हुए पाए गए थे और इसके लिए आरुषि क़े माता पिता जिम्मेदार थे, इसी केस क़े ऊपर ये फिल्म आधारित है।

शाहिद – सन 2013 में रिलीज हुई फिल्म शाहिद में एक्टर राजकुमार राव ने ऐसा शानदार एक्टिंग किया की पब्लिक देखते रह गयी। ये फिल्म शाहिद आज़मी की असल जिंदगी पर आधारित है जो एक वकील और मानव अधिकार कार्यकर्ता थे, शाहिद को उनके ऑफिस में 4 लोगों ने गोली मारी थी।

रमन राघव 2.0 – बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ये फिल्म सन 2016 में रिलीज हुई थी, ये फिल्म देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं क्योंकि नवाज़ुद्दीन ने इस फिल्म में शानदार एक्टिंग करते हुए रमन राघव की जिंदगी को पेश किया है जो एक सीरियल किलर था, रमन ने 41 खून किये थे क्योंकि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था।

प्रादेशिक

बिहार के भागलपुर में भोजपुरी एक्ट्रेस का फंदे से लटकता मिला शव, वाट्सएप पर लगाया था ऐसा स्टेटस

Published

on

Loading

भागलपुर। बिहार के भागलपुर में भोजपुरी एक्ट्रेस अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडेय की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई मरने से पहले अमृता पांडे ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा है कि दो नाव पर सवार है उसकी जिंदगी…हमने अपनी नाव डूबा कर उसकी राह को आसान कर दिया। अमृता के इस स्टेटस से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने सुसाइड किया है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा।

परिवार वालों ने बताया कि करीब 3.30 बजे अमृता की बहन उसके कमरे में गई। वहां वह फंदे से लटकी हुई थी। आनन फानन में उसके फंदे से चाकू से काट​कर तत्काल परिवार वाले स्थानीय निजी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां उसे मृत बता दिया गया। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात उन लोगों ने काफी मस्ती की थी। फिर अचानक से क्या हुआ। किसी को समझ नहीं आ रहा। परिजनों ने बताया कि अमृता की शादी 2022 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी चंद्रमणि झांगड़ के साथ हुई थी। वे मुंबई में एनिमेशन इंजीनियर हैं। अब तक उन लोगों को बच्चे नहीं हैं।

अमृता ने मशहूर भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव समेत कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है. साथ ही कई सीरियल, वेब सीरज और विज्ञापन में भी काम किया है। बहन के मुताबिक, अमृता कैरियर को लेकर काफी परेशान रहती थी। वह काफी डिप्रेशन में थी। इस वजह से वह इलाज भी करा रही थी। अमृता भोजपुरी फिल्मों के अलावा कुछ वेब सीरीज में काम में रही थी. हाल ही में अमृता की हॉरर वेब सीरीज प्रतिशोध का पहला भाग रीलिज हुआ है।

Continue Reading

Trending