Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सिंहस्थ कुंभ : दूसरा शाही स्नान जारी, साधुओं ने जताई नाराजगी

Published

on

सिंहस्थ कुंभ : दूसरा शाही स्नान जारी, साधुओं ने जताई नाराजगी

Loading

सिंहस्थ कुंभ : दूसरा शाही स्नान जारी, साधुओं ने जताई नाराजगी

उज्जैन| मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ कुंभ का सोमवार को दूसरा शाही स्नान चल रहा है। विभिन्न अखाड़े तय समय पर निर्धारित घाटों पर पहुंचकर स्नान कर रहे हैं। दूसरे शाही स्नान की शुरुआत जूना अखाड़ा के साधु-संतों द्वारा दत्त अखाड़ा घाट पर डुबकी लगाने से हुई। वहीं पुलिस व्यवस्था से हुई परेशानी के चलते कुछ साधुओं ने विरोध दर्ज कराया है। सिंहस्थ के दूसरे शाही स्नान पर हर तरफ श्रद्घालुओं का जनसैलाब उमड़ा हुआ है। परंपरा के मुताबिक सबसे पहले अखाड़े स्नान करते हैं और उसके बाद ही आम जन को स्नान करने की अनुमति मिलती है। उसी के तहत विभिन्न अखाड़ों के प्रतिनिधि स्नान कर रहे हैं।

अखाड़ों के स्नान के दौरान कुछ स्थानों पर सुरक्षा के नाम पर साधु-संतों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी के चलते कई साधुओं ने रामघाट पर खुलकर अपनी नाराजगी जताई। जिले के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह और पुलिस महानिरीक्षक वी. मधुकुमार इन साधुओं को मनाने में लगे हुए हैं, मगर साधु अपनी जिद पर अड़े हुए हैं।

दूसरे शाही स्नान पर सोमवार सुबह से ही अखाड़ा क्षेत्रों से निकली साधु-संतों की टोलियों से उज्जैन की हर सड़क पर धर्म और संस्कृति के रंग बिखर गए हैं। हाथ में भाला, पताकाएं लिए चल रहे साधु-संतों की टोलियां द्वारा ‘जय महाकाल’ और ‘हर हर क्षिप्रा’ के जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।

उज्जैन के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि पहले शाही स्नान और अब दूसरे शाही स्नान में भी सभी 13 अखाड़े स्नान कर रहे हैं। ऐसे कम ही मौके आए हैं जब सभी 13 अखाड़ों ने स्नान किया हो। दूसरे शाही स्नान में सिंह ने रिकॉर्ड श्रद्घालुओं के पहुंचने का दावा किया है।

सिंहस्थ का दूसरा शाही स्नान अक्षय तृतीया के दिन होने के कारण बड़ी संख्या में आमजन यहां पहुंचकर क्षिप्रा नदी में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित करना चाहते हैं। यही कारण है कि देश के विभिन्न स्थानों से हजारों श्रद्घालु रविवार की रात से ही उज्जैन पहुंचने लगे थे।

ज्ञात हो कि सिंहस्थ कुंभ की शुरुआत 22 अप्रैल को पहले शाही स्नान से हुई थी। इस शाही स्नान में हुई कुछ अव्यवस्थाओं के चलते साधु-संतों ने सख्त नाराजगी जताई थी। उसके बाद प्रशासन ने व्यवस्थाओं में सुधार का वादा किया था। उस वादे के मुताबिक ही व्यवस्थाओं मे सुधार किया गया है।

अखाड़ा परिषद के नरेंद्र गिरी ने भी कहा है कि पिछले शाही स्नान की तुलना में इस बार की व्यवस्थाएं बेहतर हैं। साधु-संतों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो रही है।

दूसरे शाही स्नान में हिस्सा लेने राजस्थान के झुंझुनू जिले की कविता ने कहा, “हम अक्षय तृतीया के पर्व पर स्नान करने के लिए पांच दिन पहले ही उज्जैन आ गए थे। महाकाल भगवान के दर्शन करने की इच्छा थी, आज महाकाल भगवान के दर्शन कर जीवन पवित्र हो गया।”

बिहार के रोहतास जिले से आए रविन्द्र सिंह, दिलीप कुमार और धनंजय पांडे ने बताया कि वे अपने परिवार सहित 20 अन्य लोगों के साथ उज्जैन आए हैं। मोक्षदायिनी क्षिप्रा में स्नान के बाद काफी भीड़ होने पर भी बड़ी सरलता से महाकाल के दर्शन हो गए।

प्रादेशिक

सौंदर्य उत्पादों के बाजार में टीरा ब्यूटी ने मचाई हलचल, लॉन्च किया नया प्राइवेट लेबल ब्रांड ‘नेल्स अवर वे’

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सौंदर्य उत्पादों के बाजार में टीरा ब्यूटी ने एक बार फिर हलचल मचा दी है। रिलायंस रिटेल से जुड़ी टीरा ब्यूटी ने अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स की रेंज को मजबूती देते हुए एक नया प्राइवेट लेबल ब्रांड ‘नेल्स अवर वे’ लॉन्च किया है। इस नई नेल पॉलिश प्रोडक्ट लाइन में, प्रीमियम नेल कलर और केयर उत्पादों की एक विस्तृत रेंज ग्राहकों को मिलेगी। कंप्लीट लुक की चाह रखने वाले ग्राहकों के लिए ‘नेल्स अवर वे’ के प्रोडक्ट्स, ऑफिस से लेकर शादी ब्याह तक के लिए परफेक्ट मैच है।

‘नेल अवर वे’ के बोल्ड और चमकदार रंगों वाले इस कलेक्शन में कई तरह की नेल पॉलिश शामिल हैं, जिनमें जेल वेल, स्विफ्ट ड्राई, ब्रीथ अवे और ट्रीट कोट नेल खास हैं। प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों में साथ देने वाली ‘नेल अवर वे’ कलेक्शन में खूबसूरती के साथ नाखूनों को पोषण और सुरक्षा देने वाले प्रोडक्ट्स का भी लंबा लाइन-अप है। नो बंप बेस, क्यूटी केयर और टफन अप सॉल्यूशन सहित कई बेहतरीन नेल केयर उत्पाद प्रोडक्ट लाइन का हिस्सा हैं।

रेंज में नेल पॉलिश और नेल केयर उत्पादों के साथ 2 टोन्ड वैनिशर और एसीटोन-फ्री स्क्वीकी क्लीन जैसे सौम्य लेकिन प्रभावी नेल इनेमल रिमूवर भी शामिल हैं। मैनीक्योर के शौकिन ग्राहकों के लिए फ्रेंच ‘एम अप और ‘नेल्ड इट’ जैसी किट्स भी उपलब्ध हैं। ‘नेल्स अवर वे’ कलेक्शन के प्रोडक्ट्स को Tirabeauty.com पर ऑनलाइन देखा जा सकता है।

Continue Reading

Trending